Apple Watch पर अपने Apple खाते की सेटिंग अपडेट करें
आप अपने Apple खाते से जुड़ी जानकारी देख और उसे संपादित कर सकते हैं। आप अपनी संपर्क जानकारी अपडेट कर सकते हैं, अपना पासवर्ड बदल सकते हैं, विश्वसनीय फ़ोन नंबर प्रबंधित कर सकते हैं वगैरह।
व्यक्तिगत जानकारी संपादित करें
अपनी Apple Watch पर सेटिंग ऐप
पर जाएँ।
अपने नाम पर टैप करें, व्यक्तिगत जानकारी पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
अपना नाम संपादित करें : अपने नाम पर टैप करें, फिर पहला, बीच का या अंतिम पर टैप करें।
अपना जन्मदिन बदलें : जन्मदिन पर टैप करें, फिर नई तिथि दर्ज करें।
घोषणाएँ, सिफ़ारिशें या Apple News न्यूज़लेटर प्राप्त करें : संचार प्राथमिकता पर टैप करें। आप घोषणाएँ चालू कर सकते हैं; ऐप्स, संगीत, TV वगैरह के लिए सिफ़ारिशें चालू कर सकते हैं; या Apple News न्यूज़लेटर पर ऑप्ट इन कर सकते हैं।
अपने Apple खाते का पासवर्ड और सुरक्षा बदलें
नोट : अगर आपने पेयर किए गए iPhone पर ‘चोरी हो जाने पर डिवाइस सुरक्षा’ को चालू किया है, तो आप Apple Watch पर अपने Apple खाते का पासवर्ड और सुरक्षा सेटिंग नहीं बदल सकते। Apple सहायता आलेख iPhone के लिए ‘चोरी हो जाने पर डिवाइस सुरक्षा’ की जानकारी देखें।
अपनी Apple Watch पर सेटिंग ऐप
पर जाएँ।
अपने नाम पर टैप करें, फिर साइन इन और सुरक्षा पर टैप करें।
आपके Apple खाते से जुड़े फ़ोन नंबर और ईमेल पते सूची में मौजूद हैं। साथ ही, उनकी स्थिति भी शामिल है। उदाहरण के लिए, प्राथमिक या सत्यापित।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
किसी सत्यापित ईमेल पते को हटाएँ : पते पर टैप करें, फिर “ईमेल पता हटाएँ” पर टैप करें।
ईमेल पते और फ़ोन नंबर जोड़ें : ‘ईमेल या फ़ोन नंबर जोड़ें’ पर टैप करें, कोई ईमेल पता या फ़ोन नंबर जोड़ने का चयन करें, अगला पर टैप करें, जानकारी दर्ज करें, फिर ‘पूर्ण’ टैप करें।
अपना Apple खाता पासवर्ड बदलें : पासवर्ड बदलें पर टैप करें, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
कोई भरोसेमंद फ़ोन नंबर संपादित करें या जोड़ें : द्वि-आंशिक प्रमाणीकरण पर टैप करें, अपने वर्तमान भरोसेमंद फ़ोन नंबर पर टैप करें, जब कहा जाए तो सत्यापित करें, फिर फ़ोन नंबर हटाएँ पर टैप करें। अगर आपके पास केवल एक भरोसेमंद नंबर है, तो आपको वर्तमान नंबर डिलीट करने से पहले एक नया नंबर दर्ज करना होगा। एक अतिरिक्त भरोसेमंद फ़ोन नंबर जोड़ने के लिए, ‘भरोसेमंद फ़ोन नंबर जोड़ें’ पर टैप करें।
किसी अन्य डिवाइस पर या iCloud.com पर साइन इन करने के लिए, एक सत्यापन कोड प्राप्त करें : द्वि-आंशिक प्रमाणीकरण पर टैप करें, फिर ‘सत्यापन कोड प्राप्त करें’ पर टैप करें।
किसी ऐप या वेबसाइट के लिए, “Apple से साइन इन करें” सेटिंग बदलें : “Apple से साइन इन करें” पर टैप करें, फिर कोई ऐप चुनें। ऐप से अपना Apple खाता अलग करने के लिए, ‘Apple खाते का इस्तेमाल बंद करें’ पर टैप करें। (अगली बार ऐप से साइन इन करने की कोशिश करने पर, आपको एक नया खाता बनाने के लिए कहा जा सकता है।)
अपना ईमेल पता छिपाएँ : ‘इस पर फ़ॉरवर्ड करें’ पर टैप करें, फिर कोई पता चुनें।
यह विकल्प ऐप्स को आपसे संपर्क करने की अनुमति देता है, लेकिन आपका वास्तविक ईमेल पता स्टोर नहीं किया जाता है। जब आप यह विकल्प चुनते हैं, तो Apple आपके लिए एक ख़ास, रैंडम ईमेल पता बनाता है और ऐप से इस पते पर भेजा गया कोई भी ईमेल आपके द्वारा चुने गए निजी पते पर फ़ॉरवर्ड कर दिया जाता है।
रिकवरी की स्टेटस देखें : जानें कि क्या आपने अपने Apple खाते के लिए रिकवरी की सेटअप की है।
द्वि-आंशिक प्रमाणीकरण और एक Apple डिवाइस की मदद से, आपके पास अपने iPhone, iPad या Mac पर रिकवरी की जनरेट करने का विकल्प है, जो खाते की सुरक्षा में सुधार करने में मदद करता है। अगर आपको अपना पासवर्ड रीसेट करने की आवश्यकता है, तो आप अपनी रिकवरी का इस्तेमाल करके अपने Apple खाते का ऐक्सेस पा सकते हैं। Apple सहायता आलेख अपने Apple खाते के लिए रिकवरी-की सेटअप करें देखें।
अपना सब्सक्रिप्शन देखें और प्रबंधित करें
अपनी Apple Watch पर सेटिंग ऐप
पर जाएँ।
अपने नाम पर टैप करें।
सब्सक्रिप्शन पर टैप करें, फिर अपने सक्रिय और समाप्त हो चुके सब्सक्रिप्शन देखने के लिए नीचे की ओर स्क्रोल करें।
किसी सब्सक्रिप्शन पर टैप करके, उसकी लागत और अवधि देखें और सब्सक्रिप्शन विकल्प बदलें।
अपना सब्सक्रिप्शन समाप्त करने के लिए, ‘सब्सक्रिप्शन रद्द करें’ पर टैप करें।
नोट : कुछ सब्सक्रिप्शन आपके iPhone पर रद्द किए जाने चाहिए।
आप समाप्त हो चुके सब्सक्रिप्शन को फिर से सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसके लिए, उस पर टैप करें और मासिक या वार्षिक जैसा सब्सक्रिप्शन विकल्प चुनें।
अपने डिवाइस देखें और प्रबंधित करें
अपनी Apple Watch पर सेटिंग ऐप
पर जाएँ।
अपने नाम पर टैप करें।
नीचे स्क्रोल करें, फिर किसी डिवाइस की जानकारी प्रदर्शित करने के लिए उस पर टैप करें।
अगर आप डिवाइस को नहीं पहचानते, तो ‘खाते से हटाएँ’ पर टैप करें।