Apple Watch यूज़र गाइड
- स्वागत है
- क्या नया है
- Apple Watch के साथ दौड़ें
-
- अलार्म
- ऑडियोबुक
- ब्लड ऑक्सीजन
- कैल्क्यूलेटर
- कैलेंडर
- कैमरा रिमोट
- ECG
- दवाइयाँ
- Memoji
- संगीत पहचान
- News
- अभी चल रहा है
- रिमोट
- शॉर्टकट
- सायरन
- स्टॉक्स
- विराम घड़ी
- टाइड्स
- टाइमर
- नुस्ख़े ऐप का इस्तेमाल करें
- अनुवाद करें
- वाइटल
- वॉइस मेमो
- वॉकी-टॉकी
-
- Apple वॉलेट के बारे में जानकारी
- Apple Pay सेटअप करें
- संपर्करहित भुगतान के लिए Apple Pay का इस्तेमाल करें
- Apple Cash का इस्तेमाल करें
- Apple Card का इस्तेमाल करें
- पास का इस्तेमाल करें
- रिवॉर्ड कार्ड का इस्तेमाल करें
- ट्रैंज़िट यात्रा करें
- अपने ड्राइविंग लाइसेंस या सरकारी ID का इस्तेमाल करें
- घर, होटल रूम और वाहन कीज़
- टीकाकरण कार्ड
- विश्व घड़ी
- कॉपीराइट और ट्रेडमार्क
Apple Watch से iPhone पर Live Listen नियंत्रित करें
लाइव लिसन की मदद से, आप अपने iPhone के माइक्रोफ़ोन की ध्वनि को अपने MFi हियरिंग डिवाइस या AirPods पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इससे आपको कुछ स्थितियों में बेहतर सुनने में मदद मिल सकती है—उदाहरण के लिए, जब आप शोर से भरे माहौल में बातचीत कर रहे हों।
जब आप अपने iPhone पर लाइव लिसन का इस्तेमाल करते हैं, तब आप अपनी Apple Watch से रिमोटली सत्र शुरू कर सकते हैं, रोक सकते हैं या रिवाइंड कर सकते हैं। लाइव कैप्शन की मदद से, आप सीधे अपनी कलाई पर वार्तालाप का ट्रांसक्रिप्शन देख सकते हैं। जैसे ही आपका iPhone ऑडियो सुनता या पकड़ता है, टेक्स्ट आपकी Apple Watch स्क्रीन पर रियल टाइम में दिखाई देता है, ताकि आप अपना फ़ोन देखे बिना उसे फ़ॉलो कर सकें।
यह फ़ीचर विशेष रूप से उन स्थितियों में सहायक होता है, जहाँ आप बातचीत को गुप्त रूप से सुनना चाहते हैं, ऑडियो कॉन्टेंट को देखना चाहते हैं या जब आसपास के शोर की वजह से ठीक से या साफ़ सुनना मुश्किल हो। चाहे आप किसी शोर-गुल वाले रेस्टोरेंट में हों, कोई लेक्चर अटेंड कर रहे हों या केवल बात सुनने के साथ-साथ पढ़ना चाहते हों, Live Listen ट्रांसक्रिप्शन बातचीत को सीधे आपकी कलाई पर ले आता है।
Apple Watch को लाइव लिसन के लिए रिमोट कंट्रोल के रूप में सेटअप करें
लाइव लिसन शुरू करने से पहले, आपका रिमोट कंट्रोल चालू करना और Apple Watch पर कंट्रोल सेंटर में हियरिंग कंट्रोल जोड़ना आवश्यक है।
नोट : आपके iPhone और Apple Watch को एक ही Apple खाते में साइन इन होना चाहिए।
अपने iPhone पर सेटिंग ऐप पर जाएँ।
ऐक्सेसिबिलिटी पर टैप करें, ऑडियो और विज़ुअल पर टैप करें, लाइव लिसन पर टैप करें, फिर रिमोट कंट्रोल चालू करें।
अपनी Apple Watch पर कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए साइड बटन दबाएँ।
सबसे नीचे तक स्क्रोल करें, “संपादित करें” पर टैप करें, फिर
पर टैप करें।
ऐक्सेसिबिलिटी पर टैप करें, फिर कंट्रोल सेंटर में हियरिंग कंट्रोल जोड़ने के लिए
पर टैप करें।
Apple Watch को लाइव लिसन के लिए रिमोट कंट्रोल के रूप में इस्तेमाल करें
आप पहले से जारी किसी सत्र को नियंत्रित कर सकते हैं या Apple Watch से नया सत्र शुरू कर सकते हैं।
अपने iPhone को ध्वनि सोर्स के पास रखें।
कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए साइड बटन दबाएँ, फिर
पर टैप करें।
हियरिंग डिवाइस विंडो में लाइ लिसन तक नीचे स्क्रोल करें।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
सत्र शुरू करें : लाइव लिसन चालू करें।
रिवाइंड करें : “10 सेकंड पीछे जाएँ” पर टैप करें।
लाइव ऑडियो स्ट्रीम पर वापस जाएँ : लाइव में पीछे स्किप करें
लाइव ट्रांसक्रिप्शन देखें : लाइव लिसन कैप्शन पर टैप करें।
सत्र रोकें : लाइव लिसन बंद करें।