Apple Watch यूज़र गाइड
- स्वागत है
- क्या नया है
- Apple Watch के साथ दौड़ें
-
- अलार्म
- ऑडियोबुक
- ब्लड ऑक्सीजन
- कैल्क्यूलेटर
- कैलेंडर
- कैमरा रिमोट
- ECG
- दवाइयाँ
- Memoji
- संगीत पहचान
- News
- अभी चल रहा है
- रिमोट
- शॉर्टकट
- सायरन
- स्टॉक्स
- विराम घड़ी
- टाइड्स
- टाइमर
- नुस्ख़े ऐप का इस्तेमाल करें
- अनुवाद करें
- वाइटल
- वॉइस मेमो
- वॉकी-टॉकी
-
- Apple वॉलेट के बारे में जानकारी
- Apple Pay सेटअप करें
- संपर्करहित भुगतान के लिए Apple Pay का इस्तेमाल करें
- Apple Cash का इस्तेमाल करें
- Apple Card का इस्तेमाल करें
- पास का इस्तेमाल करें
- रिवॉर्ड कार्ड का इस्तेमाल करें
- ट्रैंज़िट यात्रा करें
- अपने ड्राइविंग लाइसेंस या सरकारी ID का इस्तेमाल करें
- घर, होटल रूम और वाहन कीज़
- टीकाकरण कार्ड
- विश्व घड़ी
- कॉपीराइट और ट्रेडमार्क
Apple Watch पर किसी कॉल पर होते समय
अपनी Apple Watch पर कॉल के दौरान, आप ऑडियो सेटिंग ऐडजस्ट करें, डिवाइस के बीच स्विच करें, एक्सटेंशन या वेरिफ़िकेशन कोड दर्ज करें और लाइव एजेंट का इंतज़ार करने के लिए होल्ड सहायता का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑडियो वॉल्यूम ऐडजस्ट करें
अपनी Apple Watch पर फ़ोन ऐप
पर जाएँ।
किसी कॉल को दौरान, निम्न में से कोई भी एक करें :
वॉल्यूम ऐडजस्ट करें : Digital Crown चालू करें।
कॉल म्यूट करेंः
पर टैप करें।
कॉल को किसी दूसरे डिवाइस पर स्विच करें
अपनी Apple Watch पर फ़ोन ऐप
पर जाएँ।
किसी कॉल को दौरान, निम्न में से कोई भी एक करें :
कॉल को अपने Apple Watch से अपने iPhone पर ले जाएँ : अपना iPhone अनलॉक करें, फिर स्क्रीन के सबसे नीचे हरे बटन या बार पर टैप करें।
कॉल को किसी ऑडियो डिवाइस पर ले जाएँ :
पर टैप करें, फिर एक डिवाइस चुनें।
किसी फ़ोन कॉल के दौरान अतिरिक्त नंबर दर्ज करें
अपनी Apple Watch पर फ़ोन ऐप
पर जाएँ।
कॉल के दौरान,
पर टैप करें, फिर कीपैड पर टैप करें। (FaceTime कॉल पर उपलब्ध नहीं है)
कीपैड पर अंकों को टैप करें।
होल्ड सहायता का इस्तेमाल करें
जब आपको कॉल के दौरान होल्ड पर रखा जाता है, तो होल्ड सहायता आपके लिए होल्ड पर प्रतीक्षा कर सकता है। फिर होल्ड सहायता यह पहचान करता है कि लाइव एजेंट कब उपलब्ध है और आपको कॉल पर वापस आने की सूचना देता है।
नोट : होल्ड सहायता तब उपलब्ध होता है जब आपकी Apple Watch आपके पेयर किए गए iPhone के पास होती है और इसके लिए iPhone SE (तीसरी पीढ़ी), iPhone 12 या बाद के संस्करण की आवश्यकता होती है। होल्ड सहायता सभी भाषाओं, सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है। iOS और iPadOS फ़ीचर उपलब्धता वेबसाइट देखें।
अपनी Apple Watch पर फ़ोन ऐप
पर जाएँ।
कॉल के दौरान,
पर टैप करें, फिर होल्ड सहायता पर टैप करें।
Apple Watch ऑटोमैटिकली पता लगाती है जब आपको होल्ड पर रखा जाता है और पूछती है कि क्या आप चाहते हैं कि आपको एजेंट उपलब्ध होने पर सूचित किया जाए। होल्ड सहायता चालू करने के लिए सूचना में होल्ड बटन पर टैप करें।
होल्ड सहायता आपको तब सूचित करता है, जब एजेंट उपलब्ध होता है और कॉल के उस भाग को ट्रांसक्राइब करता है, जो आपसे छूट गया है। कॉल में फिर से जुड़ने के लिए,
पर टैप करें।