Apple Watch यूज़र गाइड
- स्वागत है
- क्या नया है
- Apple Watch के साथ दौड़ें
-
- अलार्म
- ऑडियोबुक
- ब्लड ऑक्सीजन
- कैल्क्यूलेटर
- कैलेंडर
- कैमरा रिमोट
- ECG
- दवाइयाँ
- Memoji
- संगीत पहचान
- News
- अभी चल रहा है
- रिमोट
- शॉर्टकट
- सायरन
- स्टॉक्स
- विराम घड़ी
- टाइड्स
- टाइमर
- नुस्ख़े ऐप का इस्तेमाल करें
- अनुवाद करें
- वाइटल
- वॉइस मेमो
- वॉकी-टॉकी
-
- Apple वॉलेट के बारे में जानकारी
- Apple Pay सेटअप करें
- संपर्करहित भुगतान के लिए Apple Pay का इस्तेमाल करें
- Apple Cash का इस्तेमाल करें
- Apple Card का इस्तेमाल करें
- पास का इस्तेमाल करें
- रिवॉर्ड कार्ड का इस्तेमाल करें
- ट्रैंज़िट यात्रा करें
- अपने ड्राइविंग लाइसेंस या सरकारी ID का इस्तेमाल करें
- घर, होटल रूम और वाहन कीज़
- टीकाकरण कार्ड
- विश्व घड़ी
- कॉपीराइट और ट्रेडमार्क
बैकअप से Apple Watch का डेटा रीस्टोर करें
आपकी Apple Watch आपके पेयर किए गए iPhone पर ऑटोमैटिकली बैकअप होती है और आप उसे संग्रहित बैकअप से रीस्टोर कर सकते हैं। जब आप iCloud पर या अपने Mac या Windows में से किसी एक डिवाइस पर अपने iPhone का बैकअप लेते हैं, तो उसमें Apple Watch बैकअप शामिल रहते हैं। अगर आपके बैकअप iCloud में संग्रहित हैं, तो आप उनमें मौजूद जानकारी नहीं देख सकते।
Apple Watch के डेटा का बैकअप लें और उसे रीस्टोर करें
अपनी Apple Watch के डेटा का बैकअप लें : Apple Watch को iPhone से पेयर करने पर उसके कॉन्टेंट का बैकअप iPhone पर निरंतर लिया जाता है। अगर आप डिवाइस को अनपेयर करते हैं, तो सबसे पहले बैकअप लिया जाता है।
अधिक जानकारी के लिए Apple सहायता आलेख अपनी Apple Watch के डेटा का बैकअप लें देखें।
बैकअप से अपनी Apple Watch का डेटा रीस्टोर करें : अगर आप अपनी Apple Watch को समान iPhone से दोबारा पेयर करते हैं या नई Apple Watch पाते हैं, तो आप “बैकअप से रीस्टोर करें” चुनकर अपने iPhone पर संग्रहित बैकअप चुन सकते हैं।
ऐसी Apple Watch जो परिवार के किसी सदस्य के लिए प्रबंधित की गई है, वह घड़ी के पावर और वाई-फ़ाई से कनेक्टेड होने पर सीधे पारिवारिक सदस्य के iCloud खाते में डेटा का बैकअप लेती है। उस घड़ी के लिए iCloud बैकअप को अक्षम करना चाहते हैं, तो प्रबंधित Apple Watch के सेटिंग ऐप पर जाएँ, [खाता नाम] पर टैप करें, iCloud पर टैप करें, iCloud बैकअप पर टैप करें, फिर iCloud बैकअप बंद करें।