Apple Watch यूज़र गाइड
- स्वागत है
- क्या नया है
- Apple Watch के साथ दौड़ें
-
- अलार्म
- ऑडियोबुक
- ब्लड ऑक्सीजन
- कैल्क्यूलेटर
- कैलेंडर
- कैमरा रिमोट
- ECG
- दवाइयाँ
- Memoji
- संगीत पहचान
- News
- अभी चल रहा है
- रिमोट
- शॉर्टकट
- सायरन
- स्टॉक्स
- विराम घड़ी
- टाइड्स
- टाइमर
- नुस्ख़े ऐप का इस्तेमाल करें
- अनुवाद करें
- वाइटल
- वॉइस मेमो
- वॉकी-टॉकी
-
- Apple वॉलेट के बारे में जानकारी
- Apple Pay सेटअप करें
- संपर्करहित भुगतान के लिए Apple Pay का इस्तेमाल करें
- Apple Cash का इस्तेमाल करें
- Apple Card का इस्तेमाल करें
- पास का इस्तेमाल करें
- रिवॉर्ड कार्ड का इस्तेमाल करें
- ट्रैंज़िट यात्रा करें
- अपने ड्राइविंग लाइसेंस या सरकारी ID का इस्तेमाल करें
- घर, होटल रूम और वाहन कीज़
- टीकाकरण कार्ड
- विश्व घड़ी
- कॉपीराइट और ट्रेडमार्क
Apple Watch से संदेश भेजें
संदेश ऐप में, आप टेक्स्ट संदेश कंपोज़ कर सकते हैं और भेज सकते हैं। जब आपको कोई संदेश प्राप्त होता है जिसमें कुछ जानकारी मांगी जाती है, तो "संदेश" आपको उन सुझाई गई प्रतिक्रियाओं की सूची प्रदान करता है जिन्हें आप भेज सकते हैं। आप त्वरित प्रतिक्रिया भी चुन सकते हैं—जैसे कि थम्स अप या बातचीत में किसी विशिष्ट संदेश का जवाब दे सकते हैं।
Apple Watch पर संदेश कंपोज़ करें
अपनी Apple Watch के संदेश ऐप
पर जाएँ।
स्क्रीन के शीर्ष पर मौजूद
पर टैप करें।
“संपर्क जोड़ें” पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से एक कार्य करें :
हालिया संपर्क चुनें : हालिया बातचीतों की सूची में से किसी संपर्क पर टैप करें।
संपर्क का नाम बोलें या फ़ोन नंबर डिक्टेट करें :
पर टैप करें।
अपने संपर्कों की पूरी सूची में से चुनें :
पर टैप करें।
फ़ोन नंबर दर्ज करें :
पर टैप करें।
“संदेश बनाएँ” पर टैप करें, फिर अपना संदेश दर्ज करें।
सुझाया गया जवाब भेजें
जब आपको कोई संदेश प्राप्त होता है जिसमें कुछ जानकारी मांगी जाती है, तो "संदेश" आपको सुझाई गई प्रतिक्रियाओं की सूची प्रदान करता है। उदाहरण के लिए, अगर कोई जानना चाहता है कि आप कहाँ हैं, तो “संदेश” संभावित प्रतिक्रियाओं की एक सूची प्रदान करता है, जिसमें यह सुझाव भी शामिल है कि आप Find My में अपना स्थान भेजें।
अपनी Apple Watch के संदेश ऐप
पर जाएँ।
संदेश बातचीत में, सुझाव देखने के लिए नीचे की ओर स्क्रोल करें।
कोई जवाब भेजने के लिए उस पर टैप करें।

टैपबैक के साथ त्वरित प्रतिक्रिया भेजें
अपनी Apple Watch के संदेश ऐप
पर जाएँ।
बातचीत में विशिष्ट संदेश पर डबल-टैप करें, फिर टैपबैक चुनें—जैसे कि थम्स अप या हृदय।
बातचीत में किसी विशिष्ट संदेश का जवाब दें
बातचीत को व्यवस्थित रखने के लिए आप किसी विशिष्ट संदेश का जवाब इनलाइन दे सकते हैं।
अपनी Apple Watch के संदेश ऐप
पर जाएँ।
संदेश बातचीत में, किसी विशिष्ट संदेश पर डबल-टैप करें, फिर “जवाब दें” पर टैप करें।
अपनी प्रतिक्रिया बनाएँ, फिर “भेजें” पर टैप करें।