Apple Watch यूज़र गाइड
- स्वागत है
- क्या नया है
- Apple Watch के साथ दौड़ें
-
- अलार्म
- ऑडियोबुक
- ब्लड ऑक्सीजन
- कैल्क्यूलेटर
- कैलेंडर
- कैमरा रिमोट
- ECG
- दवाइयाँ
- Memoji
- संगीत पहचान
- News
- अभी चल रहा है
- रिमोट
- शॉर्टकट
- सायरन
- स्टॉक्स
- विराम घड़ी
- टाइड्स
- टाइमर
- नुस्ख़े ऐप का इस्तेमाल करें
- अनुवाद करें
- वाइटल
- वॉइस मेमो
- वॉकी-टॉकी
-
- Apple वॉलेट के बारे में जानकारी
- Apple Pay सेटअप करें
- संपर्करहित भुगतान के लिए Apple Pay का इस्तेमाल करें
- Apple Cash का इस्तेमाल करें
- Apple Card का इस्तेमाल करें
- पास का इस्तेमाल करें
- रिवॉर्ड कार्ड का इस्तेमाल करें
- ट्रैंज़िट यात्रा करें
- अपने ड्राइविंग लाइसेंस या सरकारी ID का इस्तेमाल करें
- घर, होटल रूम और वाहन कीज़
- टीकाकरण कार्ड
- विश्व घड़ी
- कॉपीराइट और ट्रेडमार्क
Apple Watch पर ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर का इस्तेमाल करें
Siri अक्सर आपकी Apple Watch के साथ ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर का उपयोग शुरू करने का सबसे आसान तरीक़ा होता है। Siri की मदद से आप ऐप्स खोल सकते हैं, कई सेटिंग को चालू या बंद कर सकते हैं या Siri की सबसे अच्छी ख़ूबी के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं यानी आपके इंटेलिजेंट पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर काम करना।
Siri: Siri से कुछ ऐसा कहें, “Turn on VoiceOver.”Siri के साथ अपने Apple Watch और स्मार्ट होम डिवाइस कंट्रोल करें देखें।
सेट करें कि आपका बोलना समाप्त करने के लिए Siri को कितने समय तक इंतज़ार करना है
अपनी Apple Watch पर सेटिंग ऐप
पर जाएँ।
ऐक्सेसिबिलिटी > Siri पर जाएँ, नीचे स्क्रोल करें, फिर Siri पॉज़ समय के नीचे डिफ़ॉल्ट, लंबा या सबसे लंबा पर टैप करें।
Siri से बात करने के बजाय टाइप करें
आप बोले बिना Siri का इस्तेमाल कर सकते हैं। Siri को अनुरोध बोलने के बजाय टाइप करने के लिए इन चरणों का पालन करें।
अपनी Apple Watch पर सेटिंग ऐप
पर जाएँ।
ऐक्सेसिबिलिटी > Siri पर जाएँ, फिर "Siri के लिए टाइप करें" को चालू करें।