Apple Watch पर वॉल्यूम और हैप्टिक को ऐडजस्ट करें
Apple Watch में सिस्टम ध्वनियों (जैसे अलर्ट, अलार्म और टाइमर), Siri और मीडिया प्लेबैक (जैसे संगीत और पॉडकास्ट) के लिए अलग वॉल्यूम कंट्रोल हैं। वॉल्यूम को इस तरह ऐडजस्ट करें कि आप सूचनाएँ पा सकें और आवाज़ को अपने लिए सबसे बेहतरीन तरीक़े से सुन सकें।
आप हैप्टिक फ़ीडबैक की मज़बूती को भी ऐडजस्ट कर सकते हैं—वे टैप और कंपन जो Apple Watch सूचनाओं, अलर्ट और इंटरैक्शन के लिए इस्तेमाल करती है।
अलर्ट, अलार्म, टाइमर और सिस्टम ध्वनियों के लिए वॉल्यूम को ऐडजस्ट करें
अपनी Apple Watch में सेटिंग ऐप
पर जाएँ।ध्वनि और हैप्टिक पर टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई एक सेट करें :
मौन मोड : सभी अलर्ट मौन करें।
वॉल्यूम को ऑटोमैटिकली ऐडजस्ट करें : Apple Watch ऑटोमैटिकली रिंगटोन, सूचनाओं, अलार्म और टाइमर की ध्वनि को आपके आस-पास के परिवेशीय शोर के आधार पर बदल सकती है (यह फ़ीचर Apple Watch SE 3, Apple Watch Series 9, Apple Watch Ultra 2 और बाद के संस्करणों में उपलब्ध है)। "वॉल्यूम ऑटोमैटिकली ऐडजस्ट करें" को चालू करें, स्तर पर टैप करें, फिर डिफ़ॉल्ट, लाउडर या क्वायटर चुनें।
नोट : जब "वॉल्यूम ऑटोमैटिकली ऐडजस्ट करें" चालू होता है, तो वॉल्यूम एक निश्चित स्तर से अधिक नहीं होता है।
वॉल्यूम को मैनुअली ऐडजस्ट करें : "वॉल्यूम ऑटोमैटिकली ऐडजस्ट करें" बंद करें, फिर वॉल्यूम स्लाइडर को ऐडजस्ट करें (अधिकतम 100% तक)।
हेडफ़ोन सुरक्षा : ‘तेज़ ध्वनियाँ कम करें’ चालू करें, फिर अधिकतम ऑडियो स्तर ऐडजस्ट करें।
आप अपने iPhone पर भी यह ऐडजस्टमेंट कर सकते हैं—Apple Watch ऐप
पर जाएँ, “मेरी घड़ी” पर टैप करें, फिर “ध्वनियाँ और हैप्टिक” पर टैप करें।
Siri का वॉल्यूम ऐडजस्ट करें
जब Siri बोल रही हो, आप Digital Crown को घुमाकर वॉल्यूम नियंत्रित कर सकते हैं। आप सेटिंग में वॉल्यूम भी बदल सकते हैं।
अपनी Apple Watch में सेटिंग ऐप
पर जाएँ।Siri पर टैप करें, फिर नीचे की ओर स्क्रोल करें और Siri के जवाबों पर टैप करें।
नीचे की ओर वॉइस वॉल्यूम तक स्क्रोल करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
वॉल्यूम को ऑटोमैटिकली ऐडजस्ट करें : Apple Watch ऑटोमैटिकली Siri की ध्वनि को आपके आस-पास के परिवेशीय शोर के आधार पर बदल सकती है (यह फ़ीचर Apple Watch SE 3, Apple Watch Series 9, Apple Watch Ultra 2 और बाद के मॉडल में उपलब्ध है)। "वॉल्यूम ऑटोमैटिकली ऐडजस्ट करें" को चालू करें, फिर स्तर पर टैप करें और डिफ़ॉल्ट, लाउडर या क्वायटर चुनें।
नोट : जब "वॉल्यूम ऑटोमैटिकली ऐडजस्ट करें" चालू होता है, तो वॉल्यूम एक निश्चित स्तर से अधिक नहीं होता है।
वॉल्यूम को मैनुअली ऐडजस्ट करें : "वॉल्यूम ऑटोमैटिकली ऐडजस्ट करें" बंद करें, फिर वॉल्यूम स्लाइडर को ऐडजस्ट करें (अधिकतम 100% तक)।
आप अपने iPhone पर भी यह ऐडजस्टमेंट कर सकते हैं—Apple Watch ऐप
पर जाएँ, "मेरी घड़ी" पर टैप करें, Siri पर टैप करें, फिर Siri के जवाबों पर टैप करें।
संगीत और मीडिया के लिए वॉल्यूम ऐडजस्ट करें
जब ऑडियो मीडिया चल रहा हो, आप Digital Crown को घुमाकर वॉल्यूम नियंत्रित कर सकते हैं। आप कंट्रोल सेंटर में भी वॉल्यूम बदल सकते हैं।
कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए, साइड बटन दबाएँ।
पर टैप करें।वॉल्यूम स्तर ऐडजस्ट करने के लिए स्लाइडर ड्रैग करें।
हैप्टिक तीव्रता को ऐडजस्ट करें
अपनी Apple Watch में सेटिंग ऐप
पर जाएँ।ध्वनि और हैप्टिक पर टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई एक ऐडजस्ट करें :
हैप्टिक : कलाई के टैप की तीव्रता को डिफ़ॉल्ट, प्रमुख या बंद पर सेट करें।
क्राउन हैप्टिक : स्क्रोल करने के लिए Digital Crown को घुमाते समय हैप्टिक फ़ीडबैक को चालू या बंद करें।
सिस्टम हैप्टिक : सिस्टम कंट्रोल और इंटरऐक्शन के लिए हैप्टिक को चालू या बंद करें।
आप अपने iPhone पर भी यह ऐडजस्टमेंट कर सकते हैं—Apple Watch ऐप
पर जाएँ, “मेरी घड़ी” पर टैप करें, फिर “ध्वनियाँ और हैप्टिक” पर टैप करें।