Apple Watch यूज़र गाइड
- स्वागत है
- क्या नया है
- Apple Watch के साथ दौड़ें
-
- अलार्म
- ऑडियोबुक
- ब्लड ऑक्सीजन
- कैल्क्यूलेटर
- कैलेंडर
- कैमरा रिमोट
- ECG
- दवाइयाँ
- Memoji
- संगीत पहचान
- News
- अभी चल रहा है
- रिमोट
- शॉर्टकट
- सायरन
- स्टॉक्स
- विराम घड़ी
- टाइड्स
- टाइमर
- नुस्ख़े ऐप का इस्तेमाल करें
- अनुवाद करें
- वाइटल
- वॉइस मेमो
- वॉकी-टॉकी
-
- Apple वॉलेट के बारे में जानकारी
- Apple Pay सेटअप करें
- संपर्करहित भुगतान के लिए Apple Pay का इस्तेमाल करें
- Apple Cash का इस्तेमाल करें
- Apple Card का इस्तेमाल करें
- पास का इस्तेमाल करें
- रिवॉर्ड कार्ड का इस्तेमाल करें
- ट्रैंज़िट यात्रा करें
- अपने ड्राइविंग लाइसेंस या सरकारी ID का इस्तेमाल करें
- घर, होटल रूम और वाहन कीज़
- टीकाकरण कार्ड
- विश्व घड़ी
- कॉपीराइट और ट्रेडमार्क
Apple Watch पर ऑडियोबुक चलाएँ
आप Apple Books से ऑडियोबुक चलाने के लिए ऑडियोबुक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऑफ़लाइन सुनने के लिए कोई ऑडियोबुक जोड़ें
जब Apple Watch आपके iPhone या इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं हो, तो ऑडियोबुक चलाने के लिए उन्हें डाउनलोड करें।
अपने iPhone पर Apple Watch ऐप
पर जाएँ।
‘मेरी Watch’ पर टैप करें, फिर ऑडियोबुक पर टैप करें।
ऑडियोबुक जोड़ें पर टैप करें, फिर शीर्षक पर टैप करें।
अगर स्टोरेज स्पेस उपलब्ध है, तो पूरी ऑडियोबुक, जिसे आप वर्तमान में सुन रहे हैं—साथ ही वह ऑडियोबुक जो “पढ़ना चाहते हैं” की सूची में मौजूद है—ऑटोमैटिकली आपकी Apple Watch पर सिंक हो जाती है। इसके अलावा, स्पेस उपलब्ध होने पर पाँच-पाँच घंटे की वह प्रत्येक ऑडियोबुक डाउनलोड हो जाती है जो आपके द्वारा जोड़ी गई है। ऑडियोबुक, Apple Watch के पावर से कनेक्टेड होने पर उससे सिंक हो जाती हैं।
Apple Watch पर स्टोर की गई ऑडियोबुक चलाएँ
Siri: Siri से कुछ ऐसा कहें, जैसे, “Play the audiobook ‘Redwood Court’”। Siri से ऑडियो चलाने को कहें देखें।
या Siri का इस्तेमाल किए बिना:
अपनी Apple Watch पर ऑडियोबुक ऐप
पर जाएँ।
ब्राउज़ करने के लिए Digital Crown को घुमाएँ।
कोई ऑडियोबुक चलाने के लिए उस पर टैप करें।
iPhone पर ऑडियोबुक स्ट्रीम करें
आप अपनी Apple Watch से ऑडियोबुक स्ट्रीम कर सकते हैं, अगर यह आपके iPhone के नज़दीक है या इंटरनेट से कनेक्टेड है। अपनी Apple Books लाइब्रेरी में कोई शीर्षक चलाएँ या अपने Apple फ़ैमिली शेयरिंग समूह के सदस्य द्वारा ख़रीदी गई किसी बुक का शीर्षक चलाएँ (अगर शेयरिंग चालू है)। iPhone यूज़र गाइड में, फ़ैमिली शेयरिंग के साथ App Store, Apple TV और Apple Books ख़रीदारी शेयर करें देखें।
अपनी Apple Watch पर ऑडियोबुक ऐप
पर जाएँ।
ऑडियोबुक स्क्रीन पर जाने के लिए,
पर टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें:
अपनी लाइब्रेरी में कोई ऑडियोबुक चलाएँ : लाइब्रेरी पर टैप करें, फिर किसी ऑडियोबुक पर टैप करें।
कोई ऐसी ऑडियोबुक चलाएँ, जिसे परिवार के सदस्य ने खरीदा हो। ‘मेरी फ़ैमिली’ पर टैप करें, फिर ऑडियोबुक पर टैप करें।
प्लेबैक कंट्रोल करें

अपनी Apple Watch पर ऑडियोबुक ऐप
पर जाएँ।
कोई ऑडियोबुक चलाते समय, वॉल्यूम ऐडजस्ट करने के लिए, Digital Crown को घुमाएँ।
निम्नलिखित में से कोई एक कंट्रोल इस्तेमाल करें :
चलाएँ :
पर टैप करें।
पॉज़ करें :
पर टैप करें।
15 सेकंड आगे या पीछे स्किप करें :
या
पर टैप करें।
कोई चैप्टर चुनें :
पर टैप करें, फिर ट्रैक पर टैप करें।
प्लेबैक स्पीड ऐडजस्ट करें :
पर टैप करें, फिर धीरे या कम करने के लिए
या तेज़ करने या ज़्यादा करने के लिए
पर टैप करें।
ऑडियो आउटपुट बदलें :
पर टैप करें, AirPlay पर टैप करें, फिर कोई डिवाइस चुनें। आप अपने पेयर किए गए iPhone, AirPods, पेयर किए गए Bluetooth हेडफ़ोन या स्पीकर या Apple Watch स्पीकर (समर्थित मॉडल) को चुन सकते हैं। ऑडियो गंतव्य चुनें देखें।
कंट्रोल छिपाने के लिए,Digital Crown को दबाएँ।