Apple Watch यूज़र गाइड
- स्वागत है
- क्या नया है
- Apple Watch के साथ दौड़ें
-
- अलार्म
- ऑडियोबुक
- ब्लड ऑक्सीजन
- कैल्क्यूलेटर
- कैलेंडर
- कैमरा रिमोट
- ECG
- दवाइयाँ
- Memoji
- संगीत पहचान
- News
- अभी चल रहा है
- रिमोट
- शॉर्टकट
- सायरन
- स्टॉक्स
- विराम घड़ी
- टाइड्स
- टाइमर
- नुस्ख़े ऐप का इस्तेमाल करें
- अनुवाद करें
- वाइटल
- वॉइस मेमो
- वॉकी-टॉकी
-
- Apple वॉलेट के बारे में जानकारी
- Apple Pay सेटअप करें
- संपर्करहित भुगतान के लिए Apple Pay का इस्तेमाल करें
- Apple Cash का इस्तेमाल करें
- Apple Card का इस्तेमाल करें
- पास का इस्तेमाल करें
- रिवॉर्ड कार्ड का इस्तेमाल करें
- ट्रैंज़िट यात्रा करें
- अपने ड्राइविंग लाइसेंस या सरकारी ID का इस्तेमाल करें
- घर, होटल रूम और वाहन कीज़
- टीकाकरण कार्ड
- विश्व घड़ी
- कॉपीराइट और ट्रेडमार्क
Apple Watch में रिमाइंडर में सूची बनाएँ और देखें
रिमाइंडर ऐप में, आप रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, किराने के सामान की सूची बना सकते हैं, जाँचसूची बना सकते हैं और टू-डू सूची व्यवस्थित कर सकते हैं। iCloud के साथ, आप अपने सभी डिवाइस पर अपने रिमाइंडर को अप-टू-डेट रख सकते हैं।
iCloud के साथ अपने सभी डिवाइस पर अपने रिमाइंडर को अप-टू-डेट रखें।
आपके iCloud रिमाइंडर—और उनमें आपके द्वारा किए गए कोई भी बदलाव—आपके पेयर किए गए iPhone और अन्य डिवाइस पर दिखाई देते हैं जहाँ आप अपने Apple Accountमें साइन इन हैं।
अपने iPhone पर रिमाइंडर ऐप सेटअप करने का तरीक़ा सीखने के लिए, iPhone यूज़र गाइड में रिमाइंडर के साथ प्रारंभ करना देखें।
रिमाइंडर बनाएँ
Siri: Siri से कुछ ऐसा पूछें, जैसे, “Remind me to pick up my dry cleaning at 5 p.m.” अपने दैनिक कार्यों के लिए Siri का इस्तेमाल करें।
या Siri का इस्तेमाल किए बिना :
अपनी Apple Watch के रिमाइंडर ऐप
पर जाएँ।
सूची के नीचे तक स्क्रोल करें, रिमाइंडर जोड़ें पर टैप करें, फिर अपना टेक्स्ट दर्ज करें।
कोई सूची देखें।
अपनी Apple Watch के रिमाइंडर ऐप
पर जाएँ।
किसी सूची को खोलने के लिए उस पर टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
किसी आइटम को पूर्ण के रूप में चिह्नित करें : आइटम से अगला
पर टैप करें। या रिमाइंडर पर टैप करें, फिर पूर्ण के रूप में चिह्नित करें पर टैप करें।
पूर्ण रिमाइंडर देखें : विकल्प देखें पर टैप करें, पूर्ण किए गए दिखाएँ पर टैप करें।
सूची दृश्य पर वापस जाएँ : शीर्ष बाएँ कोने में
पर टैप करें।
रिमाइंडर सूचना को प्रतिक्रिया दें
अगर आप रिमाइंडर सूचना मिलने पर इसे देखते हैं : सूचना पर टैप करें, रिमाइंडर पर स्वाइप करें (या उसे स्क्रोल करने के लिए Digital Crown चालू करें), फिर “पूर्ण के रूप में चिह्नित करें” पर टैप करें, या याद दिलाए जाने के लिए कोई समय चुनें।
अगर आपको सूचना बाद में दिखाई देती है : तो अपनी सूचनाओं की सूची में उस पर टैप करें, फिर स्क्रोल करें और प्रतिक्रिया दें।
सूची शेयर करें और सहयोग करें।
आप सूची शेयर कर सकते हैं और iCloud का इस्तेमाल करने वाले लोगों का सहयोग कर सकते हैं। शेयर की गई सूचियों में उन लोगों को दिखाया जाता है जिन्हें आपने रिमाइंडर असाइन किया है। Apple Watch पर, आप शेयर की गई सूची में जु़ड़ सकते हैं, लेकिन आप Apple Watch से सूची शेयर नहीं कर सकते। iPhone यूज़र गाइड में रिमाइंडर में सूचियाँ शेयर करें और सहयोग करें देखें।