Apple Watch पर डेप्थ ऐप के साथ पानी के नीचे की अपनी गतिविधि दर्ज करें
कुछ Apple Watch मॉडल के डेप्थ ऐप में आप पानी के नीचे की अपनी गतिविधियों के सारांश देख सकते हैं। आप अपने iPhone पर फ़िटनेस ऐप के सारांशों की समीक्षा भी देख सकते हैं। (Apple Watch Series 10 और बाद के संस्करण और सभी Apple Watch Ultra मॉडल पर समर्थित।)
चेतावनी : डेप्थ ऐप डाइव कंप्यूटर नहीं है और यह डीकंप्रेशन स्टॉप जानकारी, गैस विश्लेषण या अन्य मनोरंजक स्कूबा डाइविंग फ़ंक्शनैलिटी प्रदान नहीं करता।
Apple Watch Series 10 और Apple Watch Series 11 पर मौजूद डेप्थ ऐप
Apple Watch Series 10 पर डेप्थ ऐप 6 मीटर (20 फ़ुट) की अधिकतम गहराई पर Apple Watch Series 10 और Apple Watch Series 11 पर समर्थित है।

Apple Watch Ultra मॉडल पर मौजूद डेप्थ ऐप
डेप्थ ऐप Apple Watch Ultra मॉडल पर अधिकतम 40 मीटर (130 फ़ीट) की डेप्थ तक समर्थित है।

डाइव किसे कहते हैं?
आप पानी के नीचे की लगभग हर गतिविधि दर्ज कर सकते हैं—स्थानीय पूल में सतह के नीचे तैरना, स्नॉर्कलिंग के दौरान डाइव करके पानी के नीचे की चट्टानें देखना या स्कूबा जैसी साहसी गतिविधि में हिस्सा लेना।
आपकी डाइव को निम्नलिखित स्थितियों में ट्रैक किया जाता है :
आप डेप्थ ऐप या तृतीय-पक्ष ऐप का इस्तेमाल करते हैं जिस पर पानी के नीचे की गतिविधि को ट्रैक करना समर्थित है।
आपकी डेप्थ 1 मीटर से अधिक है और आप 5 सेकंड से अधिक पानी के नीचे हैं।
दर्ज की गई डाइव एकल डाइव हो सकती है, जैसे कि स्कूबा डाइव या डाइव की शृंखला हो सकती है, जिनका पूर्णयोग निकाला जाता है—उदाहरण के लिए, जब आप पूल पर अपनी साँस को नियंत्रित करने का तरीक़े सीखने के लिए एक से अधिक बार पानी के नीचे गए हों।
अपनी डाइव शुरू करें
निम्नलिखित में से एक तरीक़ा इस्तेमाल करें :
मैनुअली : पानी में जाने से पहले डेप्थ ऐप खोलें
।
क्रिया बटन : (Apple Watch Ultra मॉडल पर समर्थित) अगर आपने क्रिया बटन को डाइव पर सेट किया है, तो क्रिया बटन दबाएँ।
ऑटोमैटिकली : अगर आपने ऑटो-लॉन्च शुरू किया है, तो डेप्थ ऐप आपकी डाइव को ट्रैक करना तब शुरू करता है जब आपकी डेप्थ 1 मीटर से अधिक हो जाती है और आप 5 सेकंड से अधिक समय के लिए पानी के नीचे होते हैं।
पानी के नीचे होने पर स्क्रीन लॉक होती है और वॉटर लॉक चालू हो जाता है। डेप्थ ऐप में, स्क्रीन टैप होती है और Digital Crown के प्रेस पंजीकृत नहीं होते हैं। हो सकता है कि जब आप पानी के नीचे हों, तो समय तृतीय-पक्ष डाइविंग ऐप्स Digital Crown को चालू करके या क्रिया बटन दबाकर आपको Apple Watch Ultra के साथ इंटरऐक्ट करने दें।
डाइव समाप्त करें
जब आप पानी के ऊपर आते हैं, तो निम्नलिखित में से किसी एक तरीक़े से डाइव सत्र को समाप्त करें और वॉटर लॉक (जो स्पीकर से पानी साफ़ करता है) को बंद करें :
मैनुअली : Digital Crown को दबाए रखें।
क्रिया बटन : (3 मिनट से अधिक डाइव के लिए Apple Watch Ultra मॉडल पर उपलब्ध) अगर आपने क्रिया बटन को डाइव पर सेट किया है), तो डाइव समाप्त करने के लिए क्रिया बटन दबाएँ।
ऑटोमैटिकली : Apple Watch 10 मिनट के लिए पानी से बाहर होती है, तो डाइव समाप्त हो जाती है।
नोट : अगर आप 10 मिनट के अंदर पानी में चले जाते हैं, तो आपका पानी के नीचे का समय आपके उस समय में जोड़ा जाता है जब आप पानी के अंदर थे और इसे एक गोते के रूप में दर्ज किया जाता है।
अपनी Apple Watch पर अपनी हालिया डाइव देखें
डाइव सारांश Apple Watch पर 7 दिन के लिए संग्रहित रहता है और उसके बाद ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाता है।
अपनी Apple Watch के डेप्थ ऐप
पर जाएँ।
“हालिया डाइव देखें” पर टैप करें।
अधिक विवरण देखने के लिए डाइव पर टैप करें।
आप डाइव के शुरू होने की तिथि और समय, अधिकतम डेप्थ और पानी के नीचे बिताया गया समय देख सकते हैं।
iPhone के फ़िटनेस ऐप में अपनी डाइव हिस्ट्री देखें
आप डेप्थ ऐप और उसके साथ-साथ तृतीय-पक्ष डाइव ऐप्स द्वारा बनाए गए अपने सभी डाइव सारांश देख सकते हैं।
अपने iPhone के फ़िटनेस ऐप पर जाएँ।
सारांश टैप में, सत्र पर टैप करें, फिर डाइव पर टैप करें।
अधिकतम डेप्थ, पानी के नीचे बिताया गया समय, पानी का तापमान और ऐसे कई विवरण देखने के लिए किसी डाइव पर टैप करें।
किसी डाइव को डिलीट करने के लिए उस डाइव पर बाईं ओर स्वाइप करें, फिर “डिलीट करें” पर टैप करें।