Apple Watch यूज़र गाइड
- स्वागत है
- क्या नया है
- Apple Watch के साथ दौड़ें
-
- अलार्म
- ऑडियोबुक
- ब्लड ऑक्सीजन
- कैल्क्यूलेटर
- कैलेंडर
- कैमरा रिमोट
- ECG
- दवाइयाँ
- Memoji
- संगीत पहचान
- News
- अभी चल रहा है
- रिमोट
- शॉर्टकट
- सायरन
- स्टॉक्स
- विराम घड़ी
- टाइड्स
- टाइमर
- नुस्ख़े ऐप का इस्तेमाल करें
- अनुवाद करें
- वाइटल
- वॉइस मेमो
- वॉकी-टॉकी
-
- Apple वॉलेट के बारे में जानकारी
- Apple Pay सेटअप करें
- संपर्करहित भुगतान के लिए Apple Pay का इस्तेमाल करें
- Apple Cash का इस्तेमाल करें
- Apple Card का इस्तेमाल करें
- पास का इस्तेमाल करें
- रिवॉर्ड कार्ड का इस्तेमाल करें
- ट्रैंज़िट यात्रा करें
- अपने ड्राइविंग लाइसेंस या सरकारी ID का इस्तेमाल करें
- घर, होटल रूम और वाहन कीज़
- टीकाकरण कार्ड
- विश्व घड़ी
- कॉपीराइट और ट्रेडमार्क
Apple Watch इस्तेमाल करना शुरू करें
Apple Watch चालू करने में बस कुछ ही मिनट का समय लगता है।

अपने iPhone से Apple Watch पेयर करें
अपनी Apple Watch सेटअप करने के लिए, इसे आराम से अपनी कलाई पर रखें, फिर इसे चालू करने के लिए साइड बटन दबाकर रखें। अपना iPhone अपनी घड़ी के क़रीब लाएँ, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें। अपने परिवार में किसी ऐसे व्यक्ति के लिए Apple Watch तैयार करने हेतु, जिसके पास iPhone नहीं है, परिवार के सदस्य के लिए सेटअप करें पर टैप करें।

घड़ी का कोई फ़ेस चुनें
Apple Watch पर स्टाइलिश और फ़ंक्शनल दोनों घड़ी के फ़ेस आते हैं। विभिन्न फ़ेस पर स्विच करने के लिए, डिस्प्ले को दबाए रखें, फिर स्क्रीन पर बाएँ या दाएँ स्वाइप करें। अधिक उपलब्ध फ़ेस देखने के लिए, दिखाई देने तक बाईं ओर स्वाइप करें, बटन पर टैप करें, फिर सभी फ़ेस पर स्क्रोल करें। “जोड़ें" पर टैप करें, चाहें तो घड़ी का फ़ेस कस्टमाइज़ करें, फिर इसका इस्तेमाल करने के लिए Digital Crown दबाएँ।

ऐप खोलें
आपकी Apple Watch में अपनी सेहत को बेहतरीन बनाए रखने, वर्कआउट करने और कनेक्टेड रहने के लिए कई ऐप्स हैं। ऐप खोलने के लिए Digital Crown दबाएँ, फिर ऐप पर टैप करें। होम स्क्रीन पर लौटने के लिए, फिर से Digital Crown दबाएँ। आप Apple Watch पर App Store से अधिक ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।


तेज़ी से सेटिंग्ज़ बदलें
कंट्रोल सेंटर से आप मौन मोड, डू नॉट डिस्टर्ब, वाई-फ़ाई, फ़्लैशलाइट आदि को तुरंत ऐक्सेस कर सकते हैं, जैसा कि आप iPhone पर करते हैं। कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए साइड बटन दबाएँ।
अधिक जानना चाहते हैं?