Apple Watch पर संगीत चलाएँ
आप अपने पेयर किए गए iPhone, पेयर किए गए Bluetooth हेडफ़ोन या स्पीकर या Apple Watch स्पीकर (समर्थित मॉडल) पर संगीत चुनने और चलाने के लिए संगीत ऐप का इस्तेमाल करें। Apple Watch पर ऑडियो गंतव्य चुनें देखें।
आप Apple Watch पर स्टोर किया गया संगीत चला सकते हैं, अपने iPhone पर संगीत को कंट्रोल कर सकते हैं और अगर आप सब्सक्राइबर हैं, तो Apple Music से संगीत स्ट्रीम कर सकते हैं।
Siri: Siri से कुछ ऐसा पूछें, “Play ‘Everything Is Peaceful Love’ by Bon Iver.” Siri से ऑडियो चलाने के लिए कहें देखें।
संगीत चलाएँ
जब आप Apple Watch को Bluetooth हेडफ़ोन या स्पीकर से कनेक्ट कर लें, तो इन चरणों का पालन करें :
अपनी Apple Watch में संगीत ऐप
पर जाएँ।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
अपनी Apple Watch पर संगीत चलाएँ : Digital Crown चालू करें, ताकि आप होम स्क्रीन पर स्क्रोल कर सकें, फिर किसी ऐल्बम प्लेलिस्ट या श्रेणी पर टैप करें।
अपने iPhone पर Apple Watch ऐप का इस्तेमाल करके चुनें कि कौन से गीत Apple Watch में जोड़ने हैं।
अपनी संगीत लाइब्रेरी से संगीत चलाएँ : होम स्क्रीन से,
पर टैप करें, लाइब्रेरी पर टैप करें, किसी श्रेणी पर टैप करें, जैसे प्लेलिस्ट, ऐल्बम, डाउनलोड किया गया या कोई हालिया जोड़ा गया आइटम, फिर वह संगीत चुनें जिसे आपको चलाना है।
Apple Music से संगीत का अनुरोध करें (Apple Music सब्सक्रिप्शन आवश्यक है) : अपनी कलाई उठाएँ, फिर किसी कलाकार, ऐल्बम, गीत, शैली या गीत की लिरिक्स के किसी हिस्से का अनुरोध करें।
Apple Music लाइब्रेरी खोजें : होम स्क्रीन बटन से,
पर टैप करें, खोजें पर टैप करें, वह दर्ज करें जिसे आप खोज रहे हैं, फिर खोजें पर टैप करें। परिणाम में मिले आइटम को चलाने के लिए उस पर टैप करें।
आपके लिए संगीत चलाना
अगर आप Apple Music सब्सक्राइबर हैं, तो आप वो संगीत चला सकते हैं जिसे केवल आपके लिए चुना गया है।
अपनी Apple Watch में संगीत ऐप
पर जाएँ।
वह संगीत देखने के लिए जिसे आपकी Apple Watch पर हाल ही में जोड़ा गया है, साथ ही आपकी पसंद और नापसंद के आधार पर क्यूरेटेड फ़ीड देखने के लिए नीचे की ओर स्क्रोल करें।
श्रेणी पर टैप करें, किसी ऐल्बम या प्लेलिस्ट पर टैप करें, फिर
पर टैप करें।

क़तार खोलें
संगीत चलाते समय, आप पंक्ति में आगामी गीतों की सूची देख सकते हैं।
अपनी Apple Watch में संगीत ऐप
पर जाएँ।
कोई प्लेलिस्ट या ऐल्बम चलाएँ,
पर टैप करें, फिर “आगामी” पर टैप करें।
पंक्ति में ट्रैक चलाने के लिए, उस पर टैप करें।
डिफ़ॉल्ट रूप से, ऑटो प्ले संगीत को पंक्ति के अंत में जोड़ देता है जो उसके समान होता है जिसे आप चला रहे हैं। ऑटो प्ले बंद करने के लिए, पर टैप करें।
नोट : जब आप ऐसे किसी डिवाइस पर ऑटो प्ले बंद कर देते हैं जो Apple खाते का इस्तेमाल करता है— तो उदाहरण के लिए, आपकी Apple Watch केवल उस डिवाइस के लिए बंद हो जाती है। अन्य डिवाइस ऑटो प्ले इस्तेमाल करना जारी रखते हैं, जब तक आप इसे प्रत्येक के लिए बंद नहीं कर देते हैं।
वह संगीत जोड़ने के लिए जिसे आपने पंक्ति के लिए चुना है, गीत, प्लेलिस्ट या ऐल्बम पर बाईं ओर स्वाइप करें ; पर टैप करें; फिर अगला चलाएँ या पिछला चलाएँ पर टैप करें। आप जिस संगीत को अंत में चलाना चुनते हैं वह पंक्ति के अंत में जुड़ जाता है।
प्लेबैक कंट्रोल करें
वॉल्यूम ऐडजस्ट करने के लिए Digital Crown चालू करें। अपनी Apple Watch और iPhone पर संगीत चलाने के लिए यह कंट्रोल इस्तेमाल करें :
![]() | मौजूदा गाना चलाएँ। | ||||||||||
![]() | प्लेबैक पॉज़ करें। | ||||||||||
![]() | अगला गाना चलाएँ। | ||||||||||
![]() | गीत की शुरूआत पर स्किप करें; पिछले गीत पर स्किप करने के लिए डबल टैप करें। |
नुस्ख़ा : कंट्रोल छिपाने के लिए, “अभी चल रहा है” स्क्रीन पर टैप करें।
संगीत शफ़ल करें या दोहराएँ
प्लेबैक स्क्रीन से संगीत शफ़ल करें या दोहराएँ : प्लेबैक स्क्रीन देखते समय,
पर टैप करें, “आगामी” पर टैप करें, फिर
या
पर टैप करें।
कोई गीत दोहराने के लिए
पर दो बार टैप करें।
डिफ़ॉल्ट रूप से, अगर आप Apple Music सब्सक्राइबर हैं, तो ऑटोप्ले उस संगीत के समान संगीत कतार के अंत में जोड़ देता है जो आपने इससे पहले चलाया था। ऑटोप्ले बंद करने के लिए,
पर टैप करें।
अपनी लाइब्रेरी में संगीत शफ़ल करें : "अभी चल रहा है" स्क्रीन पर,
पर टैप करें, लाइब्रेरी पर टैप करें, कलाकार, ऐल्बम या गीत पर टैप करें, फिर शफ़ल करें पर टैप करें।
किसी विभिन्न डिवाइस पर संगीत चलाएँ
आप न सिर्फ़ अपनी Apple Watch से पेयर किए गए हेडफ़ोन पर, बल्कि अन्य Bluetooth-संगत डिवाइस जैसे हेडफ़ोन और स्पीकर पर भी संगीत चला सकते हैं। आप संगीत को AirPlay-संगत डिवाइस जैसे HomePod स्पीकर और Apple TV पर भी कंट्रोल कर सकते हैं।
“अभी चल रहा है” स्क्रीन पर, शीर्ष दाईं ओर पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
किसी Bluetooth डिवाइस से कनेक्ट करें : AirPlay पर टैप करें, फिर किसी डिवाइस से कनेक्ट करें चुनें, फिर Bluetooth डिवाइस चुनें।
किसी AirPlay डिवाइस से कनेक्ट करें : AirPlay पर टैप करें, अन्य स्पीकर और TV कंट्रोल करें पर टैप करें, डिवाइस चुनें, फिर चलाने के लिए कोई संगीत चुनें।
"अभी चल रहा है" स्क्रीन पर तेज़ी से लौटें
संगीत ऐप में किसी भी स्क्रीन से, शीर्ष-दाएँ कोने में पर टैप करें। अगर घड़ी का फ़ेस दिख रहा है, तो Digital Crown ऊपर की तरफ़ टर्न करें, हालिया चलाए जा रहे गाने पर स्मार्ट स्टैक में टैप करें या स्क्रीन के शीर्ष पर
पर टैप करें।