
Mac पर पारिवारिक शेयरिंग में “पारिवारिक शेयरिंग” समूह में शामिल हों
जब परिवार आयोजक आपको जोड़े तो आप पारिवारिक शेयरिंग समूह में शामिल हो सकते हैं या आमंत्रण स्वीकार करके शामिल हो सकते हैं।
फ़ैमिली शेयरिंग समूह में शामिल होने के बाद, आप इनमें से कोई काम कर सकते हैं :
- अपनी फ़ैमिली शेयरिंग सेटिंग्ज़ बदलें 
- वह Apple खाता बदलें जिसका उपयोग आप अपनी ख़रीदारी अपने समूह से शेयर करने या अपनी ख़रीदारी शेयर करना रोकने के लिए कर सकते हैं 
- चुनें कि प्रत्येक परिवार के सदस्य आपके डिवाइस का स्थान देख सकते हैं या नहीं - नोट : आयोजक, माता-पिता या अभिभावक किसी भी समय 13 वर्ष से कम आयु के बच्चे के लिए स्थान शेयरिंग चालू कर सकते हैं। 13 से 17 वर्ष की आयु वाले परिवार के सदस्य स्थान शेयरिंग फ़ीचर तभी चालू कर सकते हैं जब परिवार के सदस्य को पहली बार इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है। आयोजक, माता-पिता या अभिभावक 18 वर्ष से कम आयु के परिवार के सदस्यों के लिए स्थान शेयरिंग सेटिंग बदलने की क्षमता को प्रतिबंधित भी कर सकते हैं। (देश या क्षेत्र के अनुसार आयु प्रतिबंध अलग-अलग हो सकते हैं।) 
नोट : यदि आप परिवार के आयोजक हैं, तो परिवार के सदस्यों को जोड़ने का तरीक़ा जानने के लिए, परिवार के सदस्यों को फ़ैमिली शेयरिंग समूह में जोड़ें देखें। आप पारिवारिक आयोजक के रूप में कौन-सी सेटिंग्ज़ बदल सकते हैं, इस बारे में जानने के लिए फ़ैमिली शेयरिंग समूह प्रबंधित करें देखें।
परिवार आयोजक के डिवाइस पर शामिल हों
यदि आप उस समय आस-पास हैं जब फ़ैमिली के आयोजक आपको फ़ैमिली शेयरिंग समूह में जोड़ते हैं, तो आप फ़ैमिली के आयोजक के डिवाइस पर अपनी Apple खाता जानकारी दर्ज करके तुरंत समूह में शामिल हो सकते हैं।
- जब परिवार आयोजक अपने Mac, iPhone या iPad पर व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करें चुनता है, तो अपना Apple खाता ईमेल पता या फ़ोन नंबर और अपना पासवर्ड दर्ज करें। 
- किसी ऐसे डिवाइस पर जो आपके Apple खाते में साइन इन है, कोड देखने के लिए “अनुमति दें” पर क्लिक करें। 
- आयोजक के डिवाइस पर, कोड दर्ज करें। 
AirDrop, मेल या संदेश से आमंत्रण स्वीकार या अस्वीकार करें
- AirDrop, मेल या संदेश का उपयोग करके आपको परिवार के आयोजक से मिले आमंत्रण पर क्लिक करें। 
- निम्नलिखित में से एक कार्य करें : - परिवार में शामिल हों : परिवार से जुड़ें पर क्लिक करें। 
- परिवार में शामिल न हों: अस्वीकृत करें पर क्लिक करें। 
 
यदि आपके पास Apple खाता नहीं है, तो फ़ैमिली शेयरिंग समूह का आमंत्रण स्वीकार करने से पहले बनाना होगा।
सिस्टम सेटिंग्ज़ में आमंत्रण स्वीकारें या अस्वीकार करें
- अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- साइडबार में “पारिवारिक आमंत्रण देखें” पर क्लिक करें। - अगर आपको आमंत्रण दिखाई नहीं देता है, पक्का करें कि आपने उस Apple खाते में साइन इन किया है जिस पर आयोजक ने आमंत्रण भेजा है। 
- देखें पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें : - परिवार में शामिल हों : परिवार से जुड़ें पर क्लिक करें। 
- परिवार में शामिल न हों: अस्वीकृत करें पर क्लिक करें। 
 
आपके शामिल होने के बाद, परिवार के सदस्यों को एक ईमेल प्राप्त होता है यह बताते हुए कि वे अब आपके साथ शेयर कर रहे हैं।