
Mac पर शॉर्टकट में Apple Intelligence का इस्तेमाल करें
Apple Intelligence की मदद से आप पहले से कहीं ज़्यादा दमदार शॉर्टकट बना सकते हैं। * शॉर्टकट में इंटेलिजेंट क्रियाएँ टेक्स्ट का सारांश प्रस्तुत कर सकती हैं, इमेज बना सकती हैं या सीधे Apple Intelligence या ChatGPT का लाभ उठाकर ऐसे जवाब दे सकती हैं जो आपके शॉर्टकट में फ़ीड किए जाते हैं।
नोट : सभी Mac मॉडल पर या सभी भाषाओं या क्षेत्रों में Apple Intelligence उपलब्ध नहीं है। ** सबसे हालिया उपलब्ध फ़ीचर को ऐक्सेस करने के लिए सुनिश्चित करें कि आप macOS के नवीनतम संस्करण का इस्तेमाल कर रहे हैं और Apple Intelligence चालू हो।
Apple Intelligence शॉर्टकट ढूँढें
अगर आप अपने संग्रह में जोड़ने के लिए नए शॉर्टकट ढूँढ रहे हैं या आप यह देखना चाहते हैं कि क्या संभव है और ख़ास Apple Intelligence शॉर्टकट कैसे बनाए जाते हैं, तो शॉर्टकट गैलरी में Apple Intelligence श्रेणी देखें।
अपने Mac पर शॉर्टकट ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में गैलरी पर क्लिक करें।
अपने संग्रह में शॉर्टकट जोड़ने के लिए Apple Intelligence श्रेणी में शॉर्टकट पर
पर क्लिक करें।
कस्टम शॉर्टकट में मॉडल का उपयोग करें
आप अपने कस्टम शॉर्टकट बना सकते हैं जो Apple Intelligence मॉडल का उपयोग करते हैं—चाहे वह ऑन-डिवाइस हो या प्राइवेट क्लाउड कंप्यूट हो या फिर आपके शॉर्टकट में साधारण से लेकर जटिल अनुरोधों के लिए ChatGPT का उपयोग करना। आप क्रिया को इनपुट प्रदान करने, क्रिया के आउटपुट को पार्स करने आदि के लिए मॉडल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप तीन मॉडल में से चुन सकते हैं :
ऑन-डिवाइस : नेटवर्क कनेक्शन की आवश्यकता के बिना साधारण अनुरोधों के जवाब देने के लिए ऑन-डिवाइस Apple Intelligence मॉडल का इस्तेमाल करता है।
प्राइवेट क्लाउड कंप्यूट : आपकी गोपनीयता की सुरक्षा करते हुए जटिल अनुरोधों के जवाब देने के लिए Apple के प्राइवेट क्लाउड कंप्यूट का इस्तेमाल करता है।
एक्सटेंशन मॉडल : आपके अनुरोधों के जवाब देने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करता है।
शुरू करने के लिए इससे मिलता-जुलता कुछ आज़माएँ :
अपने Mac पर शॉर्टकट ऐप
पर जाएँ।
शॉर्टकट टूलबार में
पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : Apple Intelligence श्रेणी पर क्लिक करें, फिर कोई विशिष्ट इंटेलिजेंट क्रिया चुनें।
कोई क्रिया खोजें, फिर उसे अपने शॉर्टकट में जोड़ने के लिए डबल-क्लिक करें।
उदाहरण के लिए, “अभी के मौसम का हाल जानें” खोजें, फिर उस पर डबल-क्लिक करें। अगर शॉर्टकट आपके स्थान का ऐक्सेस करने के लिए संकेत देता है, तो “ऐक्सेस की अनुमति दें” पर क्लिक करें।
“मॉडल का इस्तेमाल करें” क्रिया खोजें, इसे अपने शॉर्टकट में जोड़ने के लिए उस पर डबल-क्लिक करें, फिर कोई मॉडल चुनें।
उदाहरण के लिए, ऑन-डिवाइस चुनें।
“मॉडल का इस्तेमाल करें” के नीचे टेक्स्ट फ़ील्ड में अपना प्रॉम्प्ट दर्ज करें।
उदाहरण के लिए, “ईमोजी के साथ आज के मौसम का संक्षिप्त और मज़ेदार सारांश लिखें” दर्ज करें।
अगर आप अपने अनुरोध को और बेहतर करने के लिए मॉडल के साथ इंटरऐक्ट करना चाहते हैं, तो “मॉडल का इस्तेमाल करें” के बग़ल में ऐरो पर क्लिक करें, फिर फ़ॉलोअप चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
अन्य क्रिया जोड़ने के लिए उसे खोजें, फिर उसे जोड़ने के लिए डबल-क्लिक करें।
उदाहरण के लिए, “कॉन्टेंट दिखाएँ” खोजें, उस पर डबल-क्लिक करें, फिर “प्रतिक्रिया” चुनें।
अपने नए शॉर्टकट की जाँच करने के लिए
पर क्लिक करें।
आपका शॉर्टकट ऑटोमैटिकली सहेजा जाता है। अपने शॉर्टकट चलाने के विभिन्न तरीक़ों के बारे में जानने के लिए शॉर्टकट चलाएँ देखें।
इनपुट, फ़ॉलोअप और आउटपुट के बारे में अधिक जानें
“मॉडल का इस्तेमाल करें” क्रिया का उपयोग करने के बारे में कुछ और विवरण यहाँ दिए गए हैं :
मॉडल में दर्ज किए जाने वाले टेक्स्ट में वैरिएबल पिछली क्रियाओं के आउटपुट, कैलेंडर इवेंट, रिमाइंडर, तस्वीरें आदि शामिल हो सकती हैं।
अगर आप फ़ॉलोअप चुनते हैं, तो शॉर्टकट चलाने पर यह आपको मॉडल का जवाब दिखाता है और अंतिम जवाब अगली क्रिया को पास किए जाने से पहले आपको अपना इनपुट परिष्कृत करने की अनुमति देता है। उदाहरण के लिए, आप अतिरिक्त अनुरोध कर सकते हैं या अधिक जानकारी प्रदान कर सकते हैं।
आउटपुट प्रतिक्रियाओं को उन क्रियाओं के लिए ऑटोमैटिकली ऑप्टिमाइज़ किया जाता है जिनके लिए उन्हें प्रदान किया गया है। आप यह भी निर्दिष्ट कर सकते हैं कि प्रतिक्रिया का आउटपुट कैसे दिया जाए : जब आप “मॉडल का इस्तेमाल करें” क्रिया जोड़ते हैं, तो आउटपुट पॉप-अप मेन्यू पर क्लिक करें और कोई विकल्प चुनें।