
Mac पर आपके टाइप किए हुए को ज़ोर से बोलने पर सेट करें
यदि आप बोलने में असमर्थ हैं या समय के साथ आपकी बोलने की क्षमता चली गई है, तो आप Mac पर लाइव स्पीच का उपयोग कर सकते हैं, ताकि आमने-सामने बातचीत के दौरान और FaceTime जैसे ऐप्स में आप जो भी टाइप करते हैं, उसे ज़ोर से बोला जा सके। आप दर्जन भर सिस्टम वॉइस में से चुन सकते हैं या व्यक्तिगत वॉइस का उपयोग कर सकते हैं। आप जो कीज़ दबाते हैं और वर्ण टाइप करते हैं, उन्हें Mac को बोलने दे सकते हैं; ऐक्सेसिबिलिटी के लिए “पढ़ें और बोलें” सेटिंग बदलें देखें।
नोट : Live Speech सभी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है। अधिक जानकारी के लिए macOS फ़ीचर उपलब्धता देखें।
आपके टाइप किए हुए को ज़ोर से बोलने पर सेट करें
आपके टाइप किए हुए को आप ज़ोर से बोलते हुए सुन सकते हैं।
आपके Mac पर, Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में ऐक्सेसिबिलिटीपर क्लिक करें, बोली पर जाएँ, फिर लाइव बोली पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
लाइव बोली चालू करें।
डिफ़ॉल्ट रूप से, “पढ़ें और बोलें” सेटिंग से सिस्टम वॉइस का उपयोग आप जो टाइप करते हैं, उसे ज़ोर से बोलने के लिए किया जाता है। आपके द्वारा बनाई गई व्यक्तिगत वॉइस सहित कोई अन्य वॉइस चुनने के लिए, वॉइस पॉप-अप मेनू क्लिक करें।
लाइव स्पीच विंडो में “बोलने के लिए टाइप करें” टेक्स्ट फ़ील्ड पर क्लिक करें, वह टेक्स्ट दर्ज करें जिसे आप ज़ोर से बोलना चाहते हैं, फिर
पर क्लिक करें या रिटर्न दबाएँ।
आप मेनू बार में पर क्लिक करके, आवश्यकतानुसार लाइव स्पीच विंडो को छिपा या दिखा सकते हैं।
वे वाक्यांश सहेजें जिन्हें ज़ोर से बोला गया है
लाइव स्पीच की मदद से आप अक्सर उपयोग किए जाने वाले वाक्यांशों की सूची में से चुन सकते हैं। यह तब उपयोगी हो सकता है जब आप वार्तालाप के दौरान तेज़ी से बीच में बोलना चाहते हैं।
आपके Mac पर, Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में ऐक्सेसिबिलिटीपर क्लिक करें, बोली पर जाएँ, फिर लाइव बोली पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
लाइव बोली चालू करें।
Live Speech विंडो में सहेजे गए
पर क्लिक करें, फिर आपके सहेजे गए एक या उससे अधिक वाक्यांशों पर क्लिक करें।
ज़ोर से बोला गया टेक्स्ट पाने के लिए
पर क्लिक करें या “रिटर्न” दबाएँ।
आप अपने सहेजे गए वाक्यांश छिपाने के लिए
पर दोबारा क्लिक कर सकते हैं।
सहेजे गए वाक्यांश जोड़ें या हटाएँ
सहेजे गए वाक्यांशों की सूची में वे वाक्यांश जोड़ें या वहाँ से हटाएँ जिनका आप अक्सर उपयोग करते हैं।
आपके Mac पर, Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में ऐक्सेसिबिलिटीपर क्लिक करें, बोली पर जाएँ, फिर लाइव बोली पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
“सहेजे गए” या आपके द्वारा बनाई गई किसी अन्य श्रेणी पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई भी एक काम करें :
सहेजा गया वाक्यांश जोड़ें :
पर क्लिक करें, टेक्स्ट फ़ील्ड में अपना वाक्यांश दर्ज करें, फिर वापस जाएँ दबाएँ।
सहेजा गया वाक्यांश हटाएँ : वाक्यांश चुनें, फिर
पर क्लिक करें।
सहेजे गए वाक्यांशों के लिए श्रेणियाँ बनाएँ
अपने सहेजे गए वाक्यांशों को श्रेणियों में व्यवस्थित करें, जैसे कि अलग-अलग ऐक्टिविटी के लिए—जैसे काम, स्कूल या गेमिंग।
आपके Mac पर, Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में ऐक्सेसिबिलिटीपर क्लिक करें, बोली पर जाएँ, फिर लाइव बोली पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
श्रेणी जोड़ें पर क्लिक करें, श्रेणी के लिए नाम दर्ज करें, आइकॉन चुनें, फिर ठीक पर क्लिक करें।
श्रेणी में वाक्यांश जोड़ने के लिए, श्रेणी पर क्लिक करें,
पर क्लिक करें, फिर टेक्स्ट फ़ील्ड में अपना वाक्यांश दर्ज करें और रिटर्न दबाएँ।