
Mac पर संगीत में अपनी लाइब्रेरी से गीत चलाएँ
अपने मनपसंद तरीक़े से अपन संगीत सुनें - गीतों को दोहराने के लिए, उनके चलने के क्रम को बदलने इत्यादि के लिए आप संगीत विंडो में मौजूद नियंत्रणों का प्रयोग करें।
Siri: ऐसा कुछ Siri से पूछें :
“Play the album”
“ये कौन सा गीत है?”
“Pause music”
“Resume music”
या बिना Siri को इस्तेमाल किए :
अपने Mac पर संगीत ऐप
पर जाएँ।अपनी संगीत लाइब्रेरी में संगीत ढूँढने के लिए निम्नांकित में से कोई एक करें :
विशेष गीत या ऐल्बम खोजें : साइडबार में लाइब्रेरी के नीचे किसी भी आइटम पर क्लिक करें। उदाहरण के लिए, लाइब्रेरी में सभी ऐल्बम दिखाने के लिए ऐल्बम पर क्लिक करें।
केवल अपने Mac पर स्टोर किया गया संगीत देखने के लिए देखें > केवल डाउनलोड किया गया संगीत चुनें।
नुस्ख़ा : अपने कीबोर्ड का उपयोग करके किसी गीत पर तेज़ी से जाने के लिए साइडबार में “गीत” पर क्लिक करें, कॉलम हेडर पर क्लिक करें, फिर उस संयोजन वाला पहला आइटम ढूँढने के लिए एक या अधिक अक्षर या संख्याएँ टाइप करें। उदाहरण के लिए, अगर आप शीर्षक कॉलम पर क्लिक करते हैं और फिर “P” टाइप करते हैं, तो P से शुरू होने वाला पहला गीत शीर्षक चुना जाएगा।
प्लेलिस्ट चुनें : साइडबार में प्लेलिस्ट के नीचे कोई प्लेलिस्ट चुनें।
अपनी संगीत लाइब्रेरी खोजें : संगीत के लिए खोजें देखें।
किसी गाने या ऐल्बम पर पॉइंटर ले जाएँ, फिर
पर क्लिक करें।
आप गीतों को शफ़ल कर सकते हैं और दोहरा भी सकते हैं, उन्हें विशिष्ट क्रम में क़तार में रख सकते हैं, उन्हें सॉर्ट कर सकते हैं, क्रॉसफ़ेड का इस्तेमाल करके उन्हें ट्रैंज़िशन कर सकते हैं या AutoMix कर सकते हैं या किसी गीत को चलने से रोक सकते हैं।
CD से संगीत चलाने के लिए, CD चलाएँ देखें।