
Mac पर संगीत में गीत ट्रांज़िशन करें
AutoMix (Apple silicon वाले Mac पर) या क्रॉसफ़ेड का इस्तेमाल करके गीत आसानी से ट्रांज़िशन करें।
नोट : जब प्लेबैक सेटिंग में “HDMI पासथ्रू को वरीयता दें” चुना जाता है, तो गाने ट्रांज़िशन नहीं होते हैं। क्रॉसफ़ेड चालू करने के लिए HDMI पासथ्रू बंद करें। प्लेबैक सेटिंग्ज़ बदलें देखें।
संगीत के ट्रांज़िशन करने का तरीक़ा बदलें
अपने Mac पर संगीत ऐप
पर जाएँ।
संगीत > सेटिंग चुनें, फिर प्लेबैक पर क्लिक करें।
गीत ट्रांज़िशन पॉप-अप मेन्यू पर क्लिक करें और कोई विकल्प चुनें।
AutoMix का परिचय
AutoMix गीतों के बीच DJ की तरह निर्बाध रूप से ट्रांज़िशन करता है। AutoMix, जो iPhone, iPad, Apple silicon वाले Mac और Apple Vision Pro पर iOS 26, iPadOS 26, macOS Tahoe, visionOS 26 या बाद के संस्करण के साथ Apple Music कैटलॉग के संगीत के साथ काम करता है।
AutoMix संगीत के आधार पर ऑटोमैटिकली बेहतरीन ट्रांज़िशन प्रकार चुनता है। उदाहरण के लिए, AutoMix उचित समय पर ट्रैक की शुरुआत और अंत से मौन हटा सकता है या अधिक जटिल ट्रांज़िशन के बजाय साधारण क्रॉसफ़ेड कर सकता है।
नोट : ऐल्बम और कुछ शैलियाँ ट्रांज़िशन के बिना चलाई जाती हैं।
AutoMix डिफ़ॉल्ट रूप से चालू है। आप इसे क़तार में या प्लेबैक सेटिंग में बंद कर सकते हैं।
क्रॉसफ़ेड चालू करें
संगीत में पिछले गीत के फ़ेड आउट होने के दौरान आप संगीत को प्रत्येक गीत में फ़ेड इन (धीरे-धीरे वॉल्यूम बढ़ाना) होने के लिए सेट सकते हैं—इसे क्रॉसफ़ेडिंग कहते हैं।
अपने Mac पर संगीत ऐप
पर जाएँ।
संगीत > सेटिंग चुनें, प्लेबैक पर क्लिक करें, फिर गीत ट्रांज़िशन चालू करें।
क्रॉसफ़ेड चुनें, फिर सेकंड स्लाइडर को ड्रैग करके वर्तमान गीत के अंत में फ़ेड आउट होने और नए गीत को फ़ेड इन होने में लगने वाले समय की मात्रा में बदलाव करें।