इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
    
तृतीय-पक्ष ऐप्स को Mac पर Apple Music ऐक्सेस करने की अनुमति दें
जब आप Apple Music को सब्सक्राइब करते हैं, तब आप तृतीय-पक्ष ऐप्स को Apple Music ऐक्सेस करने की अनुमति दे सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपके पास तृतीय-पक्ष स्पीकर ऐप है, तो आप उसे Apple Music चलाने की अनुमति दे सकते हैं।
नोट : Apple Music सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है। Apple सहायता आलेख Apple मीडिया सेवाओं की उपलब्धता देखें।
- अपने Mac पर संगीत ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- विंडो के नीचे-बाएँ कोने में “मेरा खाता बटन” (तस्वीर या मोनोग्राम की तरह दिखता है) पर क्लिक करें, फिर “ऐक्सेस वाले ऐप्स” पर क्लिक करें। - अगर आपको यह विकल्प दिखाई नहीं देता है, तो अपने Apple खाते में साइन इन करें। 
- किसी भी सूचीबद्ध ऐप के Apple Music में ऐक्सेस को नियंत्रित करने के लिए उसे चुनें, फिर पूर्ण पर क्लिक करें।