
Mac पर संगीत में फ़ोल्डर में प्लेलिस्ट व्यवस्थित करें
अपने गीतों, वीडियो तथा अन्य सामग्री को व्यवस्थित करने में सहायता पाने के लिए आप फ़ोल्डर बना सकते हैं, तब उनमें स्टैंडर्ड और स्मार्ट प्लेलिस्ट तथा अन्य फ़ोल्डर जोड़ सकते हैं। (आप अलग-अलग गीत, Apple Music या अन्य यूज़र की प्लेलिस्ट या वीडियो को सीधे किसी फ़ोल्डर में नहीं जोड़ सकते हैं।)
अपने Mac पर संगीत ऐप
पर जाएँ।
फ़ाइल > नया > प्लेलिस्ट फ़ोल्डर चुनें।
फ़ोल्डर के लिए नाम टाइप करें, फिर रिटर्न दबाएँ।
फ़ोल्डर का नाम बदलने के लिए, इसपर डबल-क्लिक करें और नया नाम टाइप करें।
फ़ोल्डर में आइटम जोड़ने के लिए, प्लेलिस्ट या अन्य फ़ोल्डर को फ़ोल्डर में ड्रैग करें।
किसी फ़ोल्डर को दूसरे फ़ोल्डर से बाहर निकालने के लिए, इसे iTunes विंडो के बाएँ किनारे की ओर ड्रैग करें।
नोट : यदि आप किसी फ़ोल्डर में मौजूद आइटम का क्रम बदलना चाहते हैं, तो दृश्य > “इससे क्रमित करें” चुनें।
यदि आप कोई फ़ोल्डर डिलीट करते हैं, तो उस फ़ोल्डर के भीतर मौजूद सभी प्लेलिस्ट और फ़ोल्डर डिलीट हो जाते हैं; हालाँकि, प्लेलिस्ट या फ़ोल्डर में मौजूद गीत आपकी संगीत लाइब्रेरी और आपके कंप्यूटर पर बने रहते हैं।
जब सामान्य सेटिंग में “लाइब्रेरी सिंक करें” को चालू किया जाता है, तब आपके द्वारा अपने प्लेलिस्ट फ़ोल्डर में किए जाने वाले बदलाव आपके सभी डिवाइस पर अपडेट हो जाते हैं। यदि आप Apple Music सब्सक्राइबर नहीं हैं, तो अगली बार जब अपने डिवाइस को अपने कंप्यूटर पर संगीत के साथ सिंक करते हैं तो बदलाव आपकी लाइब्रेरी में प्रदर्शित होते हैं।