इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
Apple Music यूज़र गाइड
- स्वागत है
- अपने Apple खाते में साइन इन करें
- अपनी संगीत लाइब्रेरी बिल्ड करें
- कॉपीराइट और ट्रेडमार्क

देखें कि कोई गीत Mac पर किस संगीत प्लेलिस्ट में है
आप यह देख सकते हैं कि कोई गीत किस प्लेलिस्ट में जोड़ा गया है।
अपने Mac पर संगीत ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में “गीत” पर क्लिक करें, किसी गीत पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर प्लेलिस्ट में दिखाएँ चुनें।
सबमेनू प्लेलिस्ट और लाइब्रेरी श्रेणी दिखाता है, जिसमें आइटम शामिल हो। प्लेलिस्ट खोलने के लिए, इसे सबमेनू से चुनें। किसी सहयोगात्मक प्लेलिस्ट के नाम के आगे सहयोग आइकॉन होता है।
आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद.