Mac पर iCloud शेयर की गई तस्वीर लाइब्रेरी सेटअप करें या इससे जुड़ें
iCloud शेयर की गई तस्वीर लाइब्रेरी आपको और परिवार के अधिकतम पाँच सदस्यों या दोस्तों को एक तस्वीर संग्रह पर सहयोग करने की सुविधा देती है, जिससे आप एक ही जगह पर ज़्यादा पूरी यादों का आनंद ले सकते हैं। आप एक समय में एक शेयर की गई लाइब्रेरी से संबंधित हो सकते हैं।
जब आप कोई शेयर की गई लाइब्रेरी सेटअप करते हैं या उसमें शामिल होते हैं, तो आप जिन तस्वीरों या वीडियो का योगदान करते हैं उन्हें आपकी व्यक्तिगत लाइब्रेरी से शेयर की गई लाइब्रेरी में मूव कर दिया जाता है और शेयर की गई लाइब्रेरी के सभी सदस्य उन्हें देख, संपादित और डिलीट कर सकते हैं।
शुरू करने से पहले
iCloud शेयर की गई तस्वीर लाइब्रेरी सेटअप करने या उसमें शामिल होने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपने iCloud तस्वीर को चालू किया हुआ है।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप पर जाएँ।
तस्वीर > सेटिंग्ज़ चुनें, iCloud पर क्लिक करें, फिर सुनिश्चित करें कि iCloud तस्वीर चयनित है।
नोट : शेयर की गई लाइब्रेरी सेटअप करने के लिए आपको फ़ैमिली शेयरिंग चालू करने की ज़रूरत नहीं है।
शेयर की गई लाइब्रेरी सेटअप करें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप पर जाएँ।
तस्वीर > सेटिंग्ज़ चुनें, शेयर की गई लाइब्रेरी पर क्लिक करें, फिर शुरू करें पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
आपकी नई शेयर की लाइब्रेरी तस्वीर विंडो में दिखाई देती है। लाइब्रेरी पॉप-अप मेनू टूलबार में दिखाई देता है और आपको शेयर की गई लाइब्रेरी, आपकी व्यक्तिगत लाइब्रेरी या एक बार में दोनों लाइब्रेरी देखने के बीच विकल्प चुनने देता है।
नोट : आप अपनी शेयर की गई लाइब्रेरी में अधिकतम पाँच सहभागियों को आमंत्रित कर सकते हैं। आप उन परिवार के सदस्यों या दोस्तों को आमंत्रित कर सकते हैं जिनके पास macOS 13 या बाद के संस्करण, iOS 16 या बाद के संस्करण, iPadOS 16 या बाद के संस्करण या visionOS वाला डिवाइस है। सहभागियों के पास Apple खाता होना चाहिए और iCloud तस्वीर चालू होना चाहिए। 13 वर्ष से कम आयु के बच्चे आयोजक के iCloud फ़ैमिली शेयरिंग समूह में शामिल होने चाहिए।
शेयर की गई लाइब्रेरी से जुड़ें
आयोजक द्वारा भेजे गए आमंत्रण ईमेल या SMS में, शेयर की गई लाइब्रेरी आमंत्रण पर क्लिक करें, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
शेयर की गई लाइब्रेरी से जुड़ने का आमंत्रण स्वीकार करने के बाद, आप शेयर की गई लाइब्रेरी में आइटम को देख, संपादित, जोड़, डिलीट कर सकते हैं और पसंदीदा बना सकते हैं या कैप्शन दे सकते हैं।
शेयर की गई लाइब्रेरी के सहभागियों को जोड़ें या हटाएँ
अगर आप iCloud की शेयर की गई तस्वीर लाइब्रेरी के आयोजक हैं, तो आप सहभागियों को जोड़ और हटा सकते हैं।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप पर जाएँ।
तस्वीर > सेटिंग्ज़ चुनें और फिर “शेयर की गई लाइब्रेरी” पर क्लिक करें।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
सहभागी जोड़ें : सहभागी जोड़ें पर क्लिक करें, परिवार के सदस्य या दोस्त का नाम Apple खाते के साथ टाइप करें, इसे चुनने के लिए नाम पर क्लिक करें, फिर जोड़ें पर क्लिक करें।
जिन लोगों को आप जोड़ते हैं उन्हें शेयर की गई लाइब्रेरी में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने वाला ईमेल मिलता है। आप अधिकतम पाँच लोगों को जोड़ने के लिए यह चरण दोहरा सकते हैं। आमंत्रण दोबारा भेजने के लिए, जिस व्यक्ति को आपने जोड़ा है उसके बग़ल में मौजूद पर क्लिक करें, फिर आमंत्रण दोबारा भेजें चुनें।
सहभागी हटाएँ : जिस व्यक्ति को आप हटाना चाहते हैं उसके बग़ल में स्थित पर क्लिक करें, हटाएँ चुनें, फिर शेयर की गई लाइब्रेरी से हटाएँ पर क्लिक करें।
महत्वपूर्ण : यदि आप किसी शेयर की गई लाइब्रेरी से सहभागी हटाने की योजना बना रहे हैं, तो उसे इस बात की जानकारी देना अच्छा होगा ताकि यदि वे चाहें तो शेयर की गई लाइब्रेरी से कोई तस्वीर या वीडियो सहेज सकते हैं। जब आप सहभागी हटाते हैं, तो उनके पास शेयर की गई लाइब्रेरी में ऐसे आइटमों का ऐक्सेस नहीं रह जाता है जिन्हें उन्होंने अपलोड नहीं किया है।
शेयर की गई लाइब्रेरी छोड़ें या डिलीट करें
सहभागी किसी भी समय शेयर की गइ लाइब्रेरी छोड़ सकते हैं। अगर आप शेयर की गई लाइब्रेरी के आयोजक हैं, तो आप उसे डिलीट कर सकते हैं।
जब कोई शेयर की गई लाइब्रेरी डिलीट कर दी जाती है, तो जो सहभागी 7 दिनों से अधिक समय से शेयर की गई लाइब्रेरी के सदस्य हैं, वे शेयर की गई लाइब्रेरी से सब कुछ अपनी लाइब्रेरी में कॉपी कर सकते हैं। सहभागी जो 7 दिनों से कम समय से सदस्य हैं, केवल उस कॉन्टेंट को कॉपी कर सकते हैं जिसका योगदान उन्होंने दिया है।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप पर जाएँ।
तस्वीर > सेटिंग्ज़ चुनें और फिर “शेयर की गई लाइब्रेरी” पर क्लिक करें।
शेयर की गई लाइब्रेरी छोड़ें (यदि आप सहभागी हैं) या शेयर की गई लाइब्रेरी डिलीट करें (यदि आप आयोजक हैं) पर क्लिक करें।
निम्नलिखित में से एक विकल्प चुनें :
सब कुछ रखें : शेयर की गई लाइब्रेरी की सभी तस्वीरों को अपनी व्यक्तिगत लाइब्रेरी में जोड़ें।
केवल वह रखें जिन्हें मैंने दिया है : केवल वे ही तस्वीरें जोड़ें जिन्हें आपने अपनी व्यक्तिगत लाइब्रेरी में योगदान किया हो।
शेयर की गई लाइब्रेरी डिलीट करें पर क्लिक करें, फिर पुष्टि करने के लिए शेयर की गई लाइब्रेरी डिलीट करें पर क्लिक करें।
शेयर की गई लाइब्रेरी में जोड़ा गया सभी कॉन्टेंट, शेयर की गई लाइब्रेरी ऑर्गनाइज़र के iCloud स्टोरेज स्पेस में शामिल माना जाता है। iCloud स्टोरेज प्रबंधित करें देखें।