
Mac पर अपनी तस्वीरों का विशेषज्ञ प्रिंट ऑर्डर करें
आप अपनी तस्वीरों खुद को, परिवार या मित्रों को देने के लिए पेशेवर-गुणवत्तापूर्ण प्रिंट ऑर्डर कर सकते हैं। सबसे पहले आप App Store से प्रिंट सेवाएँ प्रदान करने वाला ऐप डाउनलोड करें। उदाहरण के लिए, आप कई प्रकार के प्रिंट उत्पादों को क्रमबद्ध करने के लिए Mimeo Photos ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
एक या अधिक तस्वीरें चुनें।
फ़ाइल > बनाएँ > प्रिंट करें चुनें, फिर कोई प्रिंट ऐप चुनें।
अगर आपने कोई प्रिंट ऐप इंस्टॉल किया है और प्रिंट सबमेन्यू में आपका ऐप दिखाई नहीं देता है, तो फ़ाइल > बनाएँ > अन्य चुनें और वह ऐप चुनें जो आपको चाहिए। अगर आपको “अन्य” सबमेन्यू में भी ऐप नहीं दिखाई देता है, तो फ़ाइल > बनाएँ > प्रबंधित करें चुनें, फिर तस्वीर प्रोजेक्ट के पास
पर क्लिक करें। सुनिश्चित करें कि ऐप चालू है।
अपने प्रिंट ऑर्डर करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।