Mac पर तस्वीरें या वीडियो में फ़िल्टर जोड़ें
आप तस्वीर में उपलब्ध ऐडजस्ट करने योग्य फ़िल्टर में किसी एक का उपयोग कर अपनी तस्वीरों और वीडियो को एक विशेष रूप दे सकते हैं।
नोट : अगर आप iPhone 16 मॉडल पर तस्वीर कैप्चर करते हैं, तो तस्वीर पर शैली लागू करने के लिए फ़ोटोग्राफ़िक शैली का इस्तेमाल करें या फ़िल्टर का इस्तेमाल करने के बजाय टोन और रंग ऐडजस्ट करें। फ़ोटोग्राफ़िक स्टाइल बदलें देखें।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप पर जाएँ।
किसी तस्वीर या वीडियो पर डबल-क्लिक करें, फिर टूलबार में संपादित करें पर क्लिक करें।
टूलबार में फ़िल्टर पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : संपादन के दौरान झटपट फ़िल्टर देखने के लिए F दबाएँ।
वांछित फ़िल्टर पर क्लिक करें, फिर फ़िल्टर का रूपरंग ऐडजस्ट करने के लिए स्लाइडर पर क्लिक करें या उसे ड्रैग करें।
आपके बदलाव ऑटोमैटिक सहेज दिए जाएँगे, बशर्ते कि आप संपादन > पूर्ण न चुनें या “मूल बटन पर वापस जाएँ” पर क्लिक न करें।