
Mac पर अपनी तस्वीर लाइब्रेरी ब्राउज़ करें
आप अपनी तस्वीरों और वीडियो का पूरा संग्रह देखने के लिए तस्वीर ऐप में लाइब्रेरी ब्राउज़ कर सकते हैं।
अपनी लाइब्रेरी ब्राउज़ करें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में लाइब्रेरी पर क्लिक करें।
निम्न में से एक कार्य करें :
सभी तस्वीरें देखें : ज़्यादा तस्वीरें देखने के लिए स्क्रोल करें।
किसी ख़ास समय की तस्वीरें देखें : टूलबार में वर्ष या महीने पर क्लिक करें।
आप जब अपनी लाइब्रेरी को वर्ष या महीने के अनुसार देखते हैं, तो आपको सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों का सारांश दिखाई देता है। सभी तस्वीरें देखने के लिए, टूलबार में “सभी तस्वीरें” पर क्लिक करें।
लाइब्रेरी डिस्प्ले बदलें
आप तस्वीर ग्रिड में तस्वीर थंबनेल का आकार और प्रकटन बदल सकते हैं और अपनी लाइब्रेरी में प्रदर्शित कॉन्टेंट प्रबंधित कर सकते हैं।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में लाइब्रेरी पर क्लिक करें।
टूलबार में “सभी तस्वीरें” पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
तस्वीर और वीडियो थंबनेल का आकार बढ़ाएँ या घटाएँ : टूलबार में
या
पर क्लिक करें।
वर्गाकार थंबनेल में तस्वीरें देखें :
पर क्लिक करें। हर तस्वीर या वीडियो थंबनेल को उस ऐस्पेक्ट रेशियो में वापस लाने के लिए जिसमें उसे कैप्चर किया गया था,
पर फिर से क्लिक करें।
स्क्रीनशॉट छिपाएँ : टूलबार में
पर क्लिक करें, फिर स्क्रीनशॉट अचयनित करें।
शेयर की गई तस्वीरें छिपाएँ : टूलबार में
पर क्लिक करें, फिर “आपके साथ शेयर किया गया” अचयनित करें।
अपनी तस्वीर लाइब्रेरी में विशिष्ट आइटम या आइटम के प्रकार देखने के लिए विशिष्ट आइटम दिखाने के लिए अपनी तस्वीर लाइब्रेरी फ़िल्टर करें देखें।