
Mac पर तस्वीर में किसी व्यक्ति, स्थान या छुट्टियों को कम बार दिखाएँ
आप तस्वीर ऐप को अपनी यादों, चुनिंदा तस्वीरों में और तस्वीर विजेट में कुछ लोगों, स्थानों, दिनों और छुट्टियों को कम बार दिखाने के लिए सेट कर सकते हैं। आप अपने iPhone होम स्क्रीन पर तस्वीर ऐप और विजेट में यादें और चुनिंदा तस्वीरें भी बंद कर सकते हैं।
किसी व्यक्ति को कम बार दर्शाएँ
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में संग्रह पर क्लिक करें, फिर लोग और पालतू जानवर (या लोग) पर क्लिक करें।
किसी व्यक्ति या पालतू जानवर पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर [नाम] न दिखाएँ चुनें।
आपको इस आधार पर विकल्प दिखाई देता है कि आपकी तस्वीर लाइब्रेरी में उस व्यक्ति या पालतू जानवर का नाम है या नहीं।
छुट्टियों की यादें बंद करें
आप अपने देश या क्षेत्र में छुट्टियों से संबंधित सभी यादों को बंद कर सकते हैं।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
मेनू बार में, तस्वीर > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर सामान्य पर क्लिक करें।
“अवकाश के इवेंट दिखाएँ” अचयनित करें।
यादें में अन्य कॉन्टेंट को कम बार दर्शाएँ
आप तस्वीर ऐप द्वारा बनाई गई यादों में कुछ दिन, स्थान या लोगों को कम बार प्रदर्शित कर सकते हैं।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में संग्रह पर क्लिक करें, फिर “यादें” पर क्लिक करें।
किसी याद पर कंट्रोल-क्लिक करें, कम दिखाएँ चुनें, फिर इस तरह की यादों को कम दिखाएँ पर क्लिक करें।
अपनी यादों को उनकी मूल सेटिंग पर वापस लाने के लिए, तस्वीर > सेटिंग चुनें, सामान्य पर क्लिक करें, फिर सुझाई गई यादें रीसेट करें या सुझाए गए लोग और पालतू जानवर रीसेट करें पर क्लिक करें।