Mac पर तस्वीरें और वीडियो इंपोर्ट करने का अवलोकन
अपनी तस्वीरें और वीडियो अपनी तस्वीर लाइब्रेरी में इंपोर्ट करें, ताकि आप उन्हें तस्वीर के साथ व्यवस्थित और संपादित कर सकते हैं। आप कई तरीक़ों से तस्वीरों और वीडियो को कई तरीक़े से इंपोर्ट कर सकते हैं :
iCloud तस्वीर का इस्तेमाल करें : अपने सभी Apple डिवाइस पर अपनी पूरी लाइब्रेरी देखने के लिए, अपने Mac तथा अन्य डिवाइस पर iCloud तस्वीर चालू करें।
कैमरा या फ़ोन से तस्वीरें इंपोर्ट करें : अपने Mac पर, कैमरा, iPhone, iPad या अन्य मोबाइल डिवाइस कनेक्ट करें और डिवाइस से तस्वीरें और वीडियो इंपोर्ट करें।
स्टोरेज डिवाइस और DVD से इंपोर्ट करें: हार्ड डिस्क या अन्य स्टोरेज डिवाइस पर सहेजी गई तस्वीरें या वीडियो इंपोर्ट करें।
मेल, Safari अन्य ऐप्स से तस्वीरें इंपोर्ट करें : आप ईमेल या टेक्स्ट मैसेज के ज़रिए आपको भेजी गई तस्वीरों, या Safari से डाउनलोड की गई तस्वीरों और वीडियो इंपोर्ट कर सकते हैं।
अपने Mac पर तस्वीर फ़ोल्डर में डिफ़ॉल्ट रूप से, इंपोर्ट की हुई तस्वीरें और वीडियो पर तस्वीर लाइब्रेरी में कॉपी की जाती हैं। यदि आप चाहें, तो तस्वीर लाइब्रेरी के बाहर तस्वीरों और वीडियो स्टोर कर सकते हैं—उदाहरण के लिए, अपने Mac पर अलग-अलग फ़ोल्डर में या किसी बाहरी हार्ड ड्राइव में। बदलें कि तस्वीरें और वीडियो कहाँ संग्रहित हों।