Mac पर तिथि के अनुसार तस्वीरें या वीडियो ढूँढें
तस्वीर ऐप में, आप किसी ख़ास तिथि जैसे वर्ष, महीने या दिन पर ली गई तस्वीरों और वीडियो के ज़रिए ढूँढ सकते हैं और ब्राउज़ कर सकते हैं।
हालिया दिन के तस्वीरें और वीडियो देखें
आप दिन संग्रह में तिथि के अनुसार व्यवस्थित तस्वीरें और वीडियो प्राप्त कर सकते हैं।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप पर जाएँ।
साइडबार में दिन पर क्लिक करें।
उस दिन की तस्वीरें और वीडियो देखने के लिए दिन संग्रह पर डबल-क्लिक करें।
अन्य दिन देखने के लिए पर क्लिक करें।
जब आप कोई दिन संग्रह खोलते हैं, तो आपको उस दिन की बेहतरीन तस्वीरों का सारांश दिखाई देता है। आपके द्वारा उस दिन ली गई सारी तस्वीरें देखने के लिए, टूलबार में सभी पर क्लिक करें।
दिन, महीने या वर्ष के अनुसार अपनी तस्वीरें और वीडियो ब्राउज़ करें
आप अपनी व्यक्तिगत लाइब्रेरी, अपनी शेयर की गई लाइब्रेरी या दोनों में तस्वीर और वीडियो ब्राउज़ कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत लाइब्रेरी और शेयर की गई लाइब्रेरी को एक साथ ब्राउज़ करने के लिए, दृश्य > दोनों लाइब्रेरी चुनें।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप पर जाएँ।
साइडबार में लाइब्रेरी पर क्लिक करें।
टूलबार में, निम्नलिखित में से किसी एक पर क्लिक करें :
वर्ष : अपनी तस्वीर लाइब्रेरी में तेज़ी-से किसी विशिष्ट वर्ष में जाएँ।
महीने : महीने के अनुसार समूहीकृत की गईं तस्वीरें देखें और उन्हें दिनों या लिए गए स्थान के अनुसार व्यवस्थित करें।
सभी तस्वीरें : अपनी सभी तस्वीरें और वीडियो कालानुक्रम के अनुसार एक ग्रिड में देखें।
महीने या वर्ष में मौजूद तस्वीरें देखने के लिए उन पर डबल-क्लिक करें।
किसी ट्रैकपैड पर, दृश्य बदलने के लिए आप महीने या वर्ष पर पिंच से खोल या बंद कर सकते हैं।
ख़ास महीनों या वर्षों—जैसे “दिसंबर” या “दिसंबर 2023”—को तेज़ी से ढूँढने के लिए तस्वीर में खोज का इस्तेमाल करें तस्वीर और वीडियो के लिए खोजें देखें।