इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा

Mac पर हाल में सहेजी गई तस्वीरें या वीडियो देखें
आप हालिया सहेजे गए संग्रह में वे सभी तस्वीरें और वीडियो पा सकते हैं जिन्हें आपने अन्य ऐप्स जैसे संदेश, Safari और मेल से सहेजा है। आपके द्वारा AirDrop का इस्तेमाल करके भेजे गई तस्वीरें और वीडियो भी यहाँ दिखाई देते हैं।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में यूटिलिटी के नीचे “हालिया सहेजे गए” पर क्लिक करें।
अगर आपको साइडबार में “हालिया सहेजे गए” दिखाई नहीं देता है, तो साइडबार में यूटिलिटी पर पॉइंटर दबाकर रखें, फिर
पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : यह देखने के लिए किसने आपसे आइटम शेयर किया है, आइटम चुनें, फिर टूलबार में पर क्लिक करें। जानकारी विंडो के निचले भाग में प्रेषक दिखाई देता है। उन्हें तत्काल जवाब देने के लिए, प्रेषक के आगे
पर क्लिक करें।