
Mac पर स्थान के अनुसार तस्वीरें और वीडियो ढूँढें
यदि आपके कैमरे में GPS क्षमता है (जैसा कि iPhone में होता है) या आपने अपनी तस्वीरों के लिए GPS सूचना जोड़ी है, तो तस्वीर ऑटोमैटिक नक़्शा पर तस्वीरों का पता लगा सकता है। आप ख़ास स्थान पर ली गई तस्वीरों और वीडियो देख सकते हैं, आस-पास ली गई तस्वीरों और वीडियो को तलाश सकते हैं और नक़्शे पर अपनी सभी जगहों का संग्रह देख सकते हैं।

अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में नक्शा पर क्लिक करें।
अगर आपको साइडबार में “नक़्शा” दिखाई नहीं देता है, तो साइडबार में यूटिलिटी पर पॉइंटर दबाकर रखें, फिर
पर क्लिक करें।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
अधिक ग्रैन्युअल स्थान देखें : नक़्शे के उस सेक्शन पर ज़ूम इन करने के लिए थंबनेल पर डबल-क्लिक करें।
ज़ूम इन या ज़ूम आउट करें : ज़ूम बटन पर क्लिक करें। ज़ूम इन या ज़ूम आउट को लगातार क्लिक करके होल्ड किए रहें।
नक़्शा खिसकाएँ : इसे ड्रैग करें।
नक़्शा को अलग-अलग फ़ॉर्मैट में दिखाएँ या तस्वीरें ग्रिड में दिखाएँ : विभिन्न फ़ॉर्मैट में नक़्शा दिखाने के लिए नक़्शा या उपग्रह पर क्लिक करें या स्थान द्वारा समूहीकृत तस्वीरों के थंबनेल देखने के लिए ग्रिड पर क्लिक करें।
किसी एक तस्वीर का स्थान देखने के लिए, तस्वीर खोलने के लिए उस पर डबल-क्लिक करें, फिर नीचे “जगहें” पर स्क्रोल करें। यहाँ से, आप आस-पास ली गई तस्वीरों को देखने के लिए “आस-पास की तस्वीरें” पर भी क्लिक कर सकते हैं।
किसी तस्वीर में स्थान जोड़ने या बदलने के लिए तस्वीरों या वीडियो में शीर्षक, कैप्शन इत्यादि जोड़ना देखें।