
Mac पर मीडिया प्रकार के अनुसार स्क्रीनशॉट, Live Photos आदि ढूँढें
तस्वीर ऐप में, आप जिसे ढूँढ रहे हैं उसे मीडिया प्रकार से ढूँढ सकते हैं। उदाहरण के लिए अपनी सभी पोर्ट्रेट मोड तस्वीरें या टाइम-लैप्स वीडियो एक जगह पर ब्राउज़ करें।
मीडिया प्रकार के अनुसार तस्वीरें और वीडियो ढूँढें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में मीडिया प्रकार के नीचे किसी संग्रह पर क्लिक करें।
अगर आपको मीडिया प्रकार के नीचे संग्रह दिखाई नहीं देते हैं, तो साइडबार में मीडिया प्रकार पर पॉइंटर दबाकर रखें, फिर
पर क्लिक करें।
नोट : मीडिया प्रकार संग्रह, उदाहरण के लिए, बर्स्ट, पैनोरमा और RAW, केवल तभी दिखाई देते हैं जब आपकी तस्वीर लाइब्रेरी में इस तरह का मीडिया प्रकार मौजूद हो।
मीडिया प्रकार रीऑर्डर करें
आप मीडिया प्रकार की सूची को रीऑर्डर कर सकते हैं ताकि आपको उन मीडिया प्रकार को खोजने में मदद मिल सके जिन्हें आप सबसे ज़्यादा ऐक्सेस करते हैं।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में मीडिया प्रकार के नीचे किसी संग्रह पर क्लिक करें—उदाहरण के लिए, पोर्ट्रेट, स्क्रीनशॉट या RAW—और उसे ऊपर या नीचे ड्रैग करें।
अगर आपको मीडिया प्रकार के नीचे संग्रह दिखाई नहीं देते हैं, तो साइडबार में मीडिया प्रकार पर पॉइंटर दबाकर रखें, फिर
पर क्लिक करें।