
Mac पर तस्वीर ऐप में तस्वीर और वीडियो जानकारी देखें
आप किसी तस्वीर या वीडियो के बारे में सहेजी गई मेटाडेटा जानकारी देख सकते हैं, जैसे कि तस्वीर कैप्चर करने की तिथि और समय, तस्वीर में मौजूद लोग और पालतू जानवर और “विज़ुअल लुक अप” द्वारा पता लगाए गए आइटम।
तस्वीर ऐप संगीत समारोह, खेल और ऐसे कई इवेंट में ली गई तस्वीरों की पहचान भी कर सकता है, जिससे आप कार्यक्रम या खेल का विवरण देख सकते हैं, कलाकार या उनके टूर के शीर्ष गीत सुन सकते हैं, अंतिम स्कोर देख सकते हैं या आगामी इवेंट ब्राउज़ कर सकते हैं।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
तस्वीर या वीडियो चुनने के लिए उस पर क्लिक करें (या एकाधिक तस्वीर या वीडियो चुनने के लिए कमांड-क्लिक करें), फिर टूलबार में
पर क्लिक करें या कमांड-I दबाएँ।
तस्वीर या वीडियो के आधार पर, आप नीचे दिए गए विवरण देख सकते हैं :
तस्वीर में लोग या पालतू जानवर
तस्वीर या वीडियो के बारे में बताने के लिए एक कैप्शन फ़ील्ड और इसे खोज में ढूँढना आसान बनाएँ
विज़ुअल लुकअप द्वारा पता लगाए गए आइटम
संगीत समारोह और स्पोर्ट इवेंट में ली गई तस्वीरों और वीडियो के लिए इवेंट की जानकारी
कौन से डिवाइस ने तस्वीर या वीडियो कैप्चर किया
तस्वीर या वीडियो लेने की तिथि या समय
कैमरा मेटाडेटा जैसे लेंस, शटर गति, फ़ाइल का आकार आदि
जहाँ तस्वीर या वीडियो लिया गया था (नक़्शा में स्थान देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें)
तस्वीर या वीडियो को किसने शेयर किया, यदि इसे शेयर किया गया था
यह तस्वीर किन ऐल्बम में है