
Mac पर तस्वीर में शेयर किए गए ऐल्बम में लोगों को जोड़ें और हटाएँ
अगर आपने कोई शेयर किया गया ऐल्बम बनाया है, तो आप ज़्यादा सब्सक्राइबर को ऐल्बम में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। आप ऐल्बम से सब्सक्राइबर हटा सकते हैं, ऐल्बम सूचनाएँ प्रबंधित कर सकते हैं और सब्सक्राइबर के लिए पोस्टिंग को बंद या चालू भी कर सकते हैं। यदि आपके दोस्त या परिवार के सदस्य iCloud का उपयोग नहीं करते हैं, तो आप iCloud URL भेजकर उनके साथ ऐल्बम शेयर कर सकते हैं।
चेतावनी : यदि आप किसी शेयर किए गए ऐल्बम से सब्सक्राइबर हटाने की योजना बना रहे हैं, तो उन्हें इस बात की जानकारी देना अच्छा होगा ताकि यदि वे चाहें तो शेयर किए गए ऐल्बम से कोई तस्वीर या वीडियो सहेज सकते हैं। जब आप सब्सक्राइबर को हटाते हैं, तो उनके पास शेयर किया गया ऐल्बम और उसके कॉन्टेंट का ऐक्सेस नहीं रह जाता।
लोगों को आमंत्रित करें या हटाएँ
किसी शेयर किए गए ऐल्बम का निर्माता नए सब्सक्राइबर को शेयर किए गए ऐल्बम में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर सकता है।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में शेयर किए गए ऐल्बम पर क्लिक करें।
अगर आपको साइडबार में “शेयर किए गए ऐल्बम” दिखाई नहीं देता है, तो साइडबार में शेयरिंग पर पॉइंटर दबाकर रखें, फिर
पर क्लिक करें।
किसी शेयर किए गए ऐल्बम पर डबल-क्लिक करें, फिर टूलबार में
पर क्लिक करें।
लोगों को आमंत्रित करें क्षेत्र में, इनमें से कोई एक काम करें :
किसी व्यक्ति को आमंत्रित करें : उस व्यक्ति का नाम दर्ज करें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं या ईमेल पता या फ़ोन नंबर लिखें।
किसी व्यक्ति को हटाएँ : व्यक्ति चुनें, फिर डिलीट दबाएँ।
किसी व्यक्ति को दुबारा आमंत्रित करें : व्यक्ति के नाम के आगे पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और “आमंत्रण दुबारा भेजें” चुनें।
जब किसी व्यक्ति को शेयर ऐल्बम देखने के लिए आमंत्रित (या दोबारा आमंत्रित) करते हैं, तो व्यक्ति को सब्सक्राइब करने के लिए कहते हुए एक ईमेल या सूचना प्राप्त होती है।
उन लोगों के साथ ऐल्बम शेयर करें जो iCloud का उपयोग नहीं करते हैं
किसी शेयर किया गया ऐल्बम का निर्माता एक अलग iCloud URL बना सकता है, ताकि ऐल्बम को उन लोगों के साथ शेयर किया जा सके जो iCloud का उपयोग नहीं करते हैं।
नोट : सभी फ़ीचर सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं होते।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में शेयर किए गए ऐल्बम पर क्लिक करें।
अगर आपको साइडबार में “शेयर किए गए ऐल्बम” दिखाई नहीं देता है, तो साइडबार में शेयरिंग पर पॉइंटर दबाकर रखें, फिर
पर क्लिक करें।
किसी शेयर किए गए ऐल्बम पर डबल-क्लिक करें, फिर टूलबार में
पर क्लिक करें।
पब्लिक वेबसाइट चुनें।
लिंक को कॉपी करें, फिर उसे ईमेल या टेक्स्ट संदेश में पेस्ट करें और उन लोगों को भेजें जिन्हें आप आमंत्रित करना चाहते हैं।
नोट : वे सब्सक्राइबर जो वेब पर आपके शेयर ऐल्बम को देखते हैं, वे इसके आइटम पर टिप्पणी नहीं कर सकते या आपके या अन्य व्यक्तियों द्वारा पोस्ट की हुई टिप्पणियाँ नहीं देख सकते। ऐसे व्यक्तियों को टिप्पणियाँ दिखाने के लिए जिनके पास Mac, iPhone या iPad नहीं हैं, शेयर किया गया ऐल्बम देखने के लिए उस व्यक्ति को आमंत्रित करने से पहले टिप्पणियाँ पोस्ट करें।
महत्वपूर्ण : जब पब्लिक वेबसाइट चालू होती है, तो URL वाला कोई भी व्यक्ति ऐल्बम को ऐक्सेस कर सकता है।
पोस्ट और सूचनाएँ का प्रबंधित करें
किसी शेयर किए गए ऐल्बम का निर्माता सब्सक्राइबर पोस्टिंग और ऐल्बम ऐक्टिविटी सूचनाओं को बंद या चालू कर सकता है।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में शेयर किए गए ऐल्बम पर क्लिक करें।
अगर आपको साइडबार में “शेयर किए गए ऐल्बम” दिखाई नहीं देता है, तो साइडबार में शेयरिंग पर पॉइंटर दबाकर रखें, फिर
पर क्लिक करें।
किसी शेयर किए गए ऐल्बम पर डबल-क्लिक करें, फिर टूलबार में
पर क्लिक करें।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
अपने आप को केवल तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने की अनुमति दें : “सब्सक्राइबर पोस्ट कर सकते हैं” अचयनित करें। सहभागी पोस्टिंग को फिर से चालू करने के लिए इसे चुनें।
सूचनाएँ बंद करें : जब सब्सक्राइबर ऐल्बम को पसंद करते हैं, टिप्पणी करते हैं या उसमें तस्वीरें और वीडियो जोड़ते हैं, तो सूचनाएँ बंद करने के लिए “सूचनाएँ” अचयनित करें। ऐल्बम सूचनाएँ फिर से चालू करने के लिए इसे चुनें।