
Mac पर अपना तस्वीर संग्रह ब्राउज़ करें
आपकी तस्वीरें और वीडियो को संग्रहों में व्यवस्थित किया जाता है, इन संग्रहों में यादें, पिन किए गए, ऐल्बम, लोग और पालतू जानवर आदि शामिल हैं।
अपने संग्रह देखें
- अपने Mac पर तस्वीर ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- साइडबार में “संग्रह” पर क्लिक करें। 
- किसी संग्रह को खोलने के लिए उसके नाम पर क्लिक करें। 
संग्रह प्रदर्शित करने का तरीक़ा बदलें
संग्रह को बड़े या छोटे इमेज थंबनेल के साथ या बिना किसी इमेज के भी देखा जा सकता है। आप संग्रहों के दिखने का क्रम भी बदल सकते हैं।
- अपने Mac पर तस्वीर ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- साइडबार में “संग्रह” पर क्लिक करें। 
- इनमें से कोई एक कार्य करें : - संग्रह थंबनेल का आकार बढ़ाएँ या घटाएँ : टूलबार में  या या पर क्लिक करें। पर क्लिक करें।
- संग्रह थंबनेल छिपाएँ : टूलबार में  पर क्लिक करें, फिर “सभी संक्षिप्त करें” चुनें। संग्रह थंबनेल फिर से देखने के लिए पर क्लिक करें, फिर “सभी संक्षिप्त करें” चुनें। संग्रह थंबनेल फिर से देखने के लिए पर क्लिक करें, फिर “सभी दिखाएँ” चुनें। पर क्लिक करें, फिर “सभी दिखाएँ” चुनें।
- संग्रह का क्रम बदलें : टूलबार में  पर क्लिक करें, फिर “रीऑर्डर करें” चुनें। सूची में किसी संग्रह को नए स्थान पर ड्रैग करें, फिर टूलबार में “पूर्ण” पर क्लिक करें। पर क्लिक करें, फिर “रीऑर्डर करें” चुनें। सूची में किसी संग्रह को नए स्थान पर ड्रैग करें, फिर टूलबार में “पूर्ण” पर क्लिक करें।
 
साइडबार में संग्रह रीऑर्डर करें
आप साइडबार में संग्रहों का क्रम बदल सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप अक्सर इंपोर्ट देखते हैं, तो आप इसे यूटिलिटी में अन्य संग्रहों के ऊपर मूव कर सकते हैं। आप पिन किए गए, ऐल्बम, शेयरिंग, मीडिया प्रकार, यूटिलिटी और प्रोजेक्ट का क्रम भी बदल सकते हैं।
- अपने Mac पर तस्वीर ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- साइडबार में, किसी संग्रह को सूची में ऊपर या नीचे ड्रैग करें। 
संग्रह और ऐल्बम पिन और अनपिन करें
आप चुन सकते हैं कि कौन से संग्रह और ऐल्बम साइडबार के शीर्ष पर “पिन किए गए” के नीचे दिखाई देंगे। आप जो संग्रह और ऐल्बम सबसे ज़्यादा देखते हैं, उन्हें पिन करें ताकि ढूँढना आसान हो।
- अपने Mac पर तस्वीर ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- साइडबार में, किसी संग्रह पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें : - संग्रह को पिन करें : “पिन करें” चुनें। 
- पिन किया गया संग्रह अनपिन करें : “अनपिन करें” चुनें। 
 
साइडबार में संग्रह विस्तारित या संक्षिप्त करें
आप साइडबार में संग्रहों को विस्तारित और संक्षिप्त कर सकते हैं, ताकि उन पर फ़ोकस कर सकें जिन्हें आप देखना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप साइडबार में अपने प्रोजेक्ट या ऐल्बम की सूची नहीं देखना चाहते हैं, तो आप प्रोजेक्ट या ऐल्बम को संक्षिप्त कर सकते हैं।
- अपने Mac पर तस्वीर ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- साइडबार में, इनमें से कोई एक काम करें : - संग्रह विस्तारित करें : संग्रह श्रेणी पर पॉइंटर होल्ड करें, फिर इसके दिखाई देने के बाद  पर क्लिक करें। पर क्लिक करें।
- संग्रह संक्षिप्त करें : संग्रह श्रेणी पर पॉइंटर होल्ड करें, फिर इसके दिखाई देने के बाद  पर इस पर क्लिक करें। पर इस पर क्लिक करें।