
Mac पर iCloud शेयर की गई तस्वीर लाइब्रेरी से तस्वीरें हटाएँ
आप ऐसे आइटम को शेयर की गई लाइब्रेरी से वापस अपनी व्यक्तिगत लाइब्रेरी में मूव कर सकते हैं जिनमें आपने योगदान दिया है। आपके द्वारा आपकी व्यक्तिगत लाइब्रेरी में आइटम मूव किए जाने के बाद, अन्य सहभागी अब इसे देख नहीं पाएँगे। आप अन्य लोगों द्वारा दिए गए आइटम को अपनी व्यक्तिगत लाइब्रेरी में मूव नहीं कर सकते हैं।
आप और अन्य सहभागी शेयर की गई लाइब्रेरी से तस्वीरें और वीडियो भी डिलीट कर सकते हैं। यदि आप शेयर की गई लाइब्रेरी से कोई तस्वीर डिलीट करते हैं, तो वह तस्वीर आपकी या अन्य सहभागी की व्यक्तिगत लाइब्रेरी में अभी भी मौजूद हो सकती है।
तस्वीरें और वीडियो वापस अपनी व्यक्तिगत लाइब्रेरी में मूव करें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
दृश्य > शेयर की गई लाइब्रेरी चुनें।
वे आइटम चुनें जिन्हें आप अपनी व्यक्तिगत लाइब्रेरी में मूव करना चाहते हैं।
इमेज > [संख्या] तस्वीरें अपनी व्यक्तिगत लाइब्रेरी में मूव करें।
आप चयनित आइटम में से किसी आइटम को कंट्रोल-क्लिक करके [संख्या] तस्वीरें अपनी व्यक्तिगत लाइब्रेरी में मूव करें चुन सकते हैं।
शेयर की गई लाइब्रेरी की तस्वीरें और वीडियो डिलीट करें
आप और अन्य सहभागियों द्वारा डिलीट किए गए आइटम “हालिया डिलीट किए” में रखे जाते हैं, जहाँ वे 30 दिनों के लिए रहते हैं और फिर स्थायी रूप से डिलीट किए जाते हैं। डिलीट किए गए आइटम के स्थायी रूप से डिलीट होने से पहले, आप डिलीट की गई तस्वीर को शेयर की गई लाइब्रेरी में रिकवर कर सकते हैं। यदि कोई अन्य सहभागी आपकी ओर से जोड़ी गई तस्वीर या वीडियो को डिलीट कर देता है, तो आपको एक सूचना मिलेगी और आपको तब तक समय-समय पर सूचनाएँ मिलती रहेंगी जब तक कि तस्वीर या वीडियो को हमेशा के लिए डिलीट नहीं कर दिया जाता है।
नोट : सूचनाएँ शुरू या बंद करने के लिए, शेयर की गई लाइब्रेरी सेटिंग्ज़ में मिटाने की सूचना चेकबॉक्स चयनित या अचयनित करें। तस्वीर सेटिंग्ज़ देखें।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
दृश्य > शेयर की गई लाइब्रेरी चुनें।
वे आइटम चुनें जिन्हें आप शेयर की गई लाइब्रेरी से डिलीट करना चाहते हैं।
इमेज > डिलीट करें [संख्या] तस्वीरें चुनें।
डिलीट किए गए आइटम देखने के लिए, साइडबार में हालिया डिलीट किए गए पर क्लिक करें। “हालिया डिलीट किए गए” से किसी आइटम को केवल वही व्यक्ति स्थायी रूप से डिलीट कर सकता है जिसने वह आइटम जोड़ा था। तस्वीरें और वीडियो डिलीट करें देखें।
महत्वपूर्ण : यदि आप शेयर ऐल्बम में आपके द्वारा जोड़ी गई तस्वीरें या वीडियो डिलीट करते हैं, तो उनकी कॉपी आपकी व्यक्तिगत लाइब्रेरी में नहीं रहेगी। ये आइटम रखने के लिए, डिलीट करने के बजाय उन्हें अपनी व्यक्तिगत लाइब्रेरी में मूव करें।