
Mac पर रसीदें, टेक्स्ट, दस्तावेज़, हालिया संपादित तस्वीरें इत्यादि ढूँढें
तस्वीर ऐप में आपको साइडबार में यूटिलिटी में तस्वीरों और वीडियो के संग्रह मिल सकते हैं। आप उन तस्वीरों पर आसानी से फिर से जा सकते हैं जिन्हें आपने तस्वीर के कॉन्टेंट जैसे दस्तावेज़, रसीदें, हैंडराइटिंग और रेखांकनों के आधार पर तस्वीरों के संग्रह में हाल में संपादित किया है, सहेजा, देखा या शेयर किया है या ढूँढा है।
यूटिलिटी में रसीदें, QR कोड और बहुत कुछ खोजें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में यूटिलिटी के नीचे किसी संग्रह पर क्लिक करें।
अगर आपको यूटिलिटी के नीचे संग्रह दिखाई नहीं देते हैं, तो साइडबार में यूटिलिटी पर पॉइंटर दबाकर रखें, फिर
पर क्लिक करें।
नोट : कुछ यूटिलिटी संग्रह जैसे छिपे हुए और हालिया डिलीट किए हुए को आपकी गोपनीयता द्वारा लॉक किया जाता है। तस्वीरों और वीडियो को दृश्य से छिपाएँ देखें।
यूटिलिटी सूची रीऑर्डर करें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में यूटिलिटी के नीचे किसी संग्रह पर क्लिक करें—उदाहरण के लिए, नक़ल, रसीद या “हालिया संपादित”—और उसे ऊपर या नीचे ड्रैग करें।
अगर आपको यूटिलिटी के नीचे संग्रह दिखाई नहीं देते हैं, तो साइडबार में यूटिलिटी पर पॉइंटर दबाकर रखें, फिर
पर क्लिक करें।
रिकवर किए गए आइटम ढूँढें और उन्हें सहेजें या डिलीट करें
यदि कोई तस्वीर या वीडियो ठीक से सहेजा नहीं गया था और उसे आपकी लाइब्रेरी में नहीं जोड़ा जा सका, तो आप यूटिलिटी में “रिकवर किए गए” संग्रह में उसकी एक कॉपी प्राप्त कर सकते हैं।
नोट : यूटिलिटी में “रिकवर किए गए” संग्रह केवल तभी दिखाई देता है जब आपके पास रिकवर की गई तस्वीरें या वीडियो हों।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में यूटिलिटी के नीचे “रिकवर किया गया” पर क्लिक करें।
अगर आपको साइडबार में “रिकवर किया गया” दिखाई नहीं देता है, तो साइडबार में यूटिलिटी के ऊपर पॉइंटर होल्ड करें, फिर
पर क्लिक करें।
किसी आइटम पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर स्थायी रूप से डिलीट करें या लाइब्रेरी में रीस्टोर करें चुनें।
महत्वपूर्ण : जब आप रिकवर की गई तस्वीर या वीडियो डिलीट करते हैं, तो वह स्थायी रूप से डिलीट कर दिया जाता है। आप यूटिलिटी में “रिकवर किए गए” संग्रह से डिलीट की गई तस्वीरें रिकवर नहीं कर सकते हैं।