
Mac पर लोगों और पालतू जानवरों की तस्वीरें ढूँढें और नाम दें
तस्वीर ऐप द्वारा लोग और पालतू जानवर संग्रह में लोगों, कुत्तों और बिल्लियों की तस्वीरों और वीडियो को सॉर्ट किया जाता है (या अगर कोई पालतू जानवर नहीं है, तो लोग संग्रह में)। आप किसी व्यक्ति, कुत्ते या बिल्ली को अपनी तस्वीर लाइब्रेरी में सीधे तस्वीर या वीडियो से या “लोग और पालतू जानवर” में नाम दे सकते हैं।
तस्वीर या वीडियो में व्यक्ति या पालतू जानवर को नाम दें
जब आप किसी व्यक्ति या पालतू जानवर को तस्वीर या वीडियो में नाम देते हैं, तो उन्हें ऑटोमैटिकली लोग और पालतू जानवर में जोड़ दिया जाता है और उनके नाम आपकी लाइब्रेरी में अन्य तस्वीरों और वीडियो से जुड़ जाते हैं।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
तस्वीर या वीडियो खोलने के लिए उस पर डबल-क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
देखें > चेहरे का नाम दिखाएँ चुनें। व्यक्ति या पालतू जानवर के अंतर्गत नाम पर क्लिक करें (या “कोई नाम नहीं” पर क्लिक करें), एक नाम टाइप करें, फिर रिटर्न दबाएँ (या वह नाम चुनें जो आपके टाइप करने पर प्रदर्शित होता है)।
टूलबार में
पर क्लिक करें।
पर क्लिक करें, अगर आवश्यक हो, तो गोले को व्यक्ति या पालतू जानवर के ऊपर ड्रैग करें, नाम फ़ील्ड पर क्लिक करें और नाम टाइप करें, फिर रिटर्न दबाएँ।
किसी तस्वीर या वीडियो में कई लोगों या पालतू जानवरों को नाम देने के लिए आप
पर कई बार क्लिक कर सकते हैं। किसी व्यक्ति या पालतू जानवर के लिए जोड़ा गया नाम हटाने के लिए, उस व्यक्ति या पालतू जानवर के ऊपर बने गोले पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “यह [नाम] नहीं है” चुनें।
तस्वीरों या वीडियो में नाम दिखाना बंद करने के लिए, दृश्य > चेहरे के नाम छिपाएँ चुनें।
लोग या पालतू जानवर संग्रह में व्यक्ति या पालतू जानवर को नाम दें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में संग्रह पर क्लिक करें, फिर लोग और पालतू जानवर (या लोग) पर क्लिक करें।
नोट : यदि आप iCloud शेयर की गई तस्वीर लाइब्रेरी का उपयोग करते हैं, लोग और पालतू जानवर में आइटम देखने के लिए आपको टूलबार में लाइब्रेरी पॉप-अप मेनू से दोनों लाइब्रेरी चुननी होंगी।
किसी व्यक्ति या पालतू जानवर की तस्वीरें देखने के लिए उस व्यक्ति या पालतू जानवर पर डबल-क्लिक करें।
टूलबार में
पर क्लिक करें, फिर “इस व्यक्ति का नाम दें” पर क्लिक करें। नाम दर्ज करें (या आपके टाइप करने पर जो नाम दिखाई देता है उसे चुनें), “अगला” पर क्लिक करें, फिर “पूर्ण” पर क्लिक करें।
संग्रह की सभी तस्वीरों के लिए नाम निर्धारित किया जाता है। अगर आप नाम बदलना चाहते हैं, तो व्यक्ति या पालतू जानवर पर डबल-क्लिक करें और नाम बदलें।
व्यक्ति या पालतू जानवर की प्रमुख तस्वीरें बदलें
आप वह तस्वीर बदल सकते हैं जो लोग या पालतू जानवर संग्रह में व्यक्ति या पालतू जानवर को व्यक्त करती है। उस व्यक्ति या पालतू जानवर की सभी तस्वीरें और वीडियो देखने के लिए आपको इस तस्वीर पर डबल-क्लिक करना है।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में संग्रह पर क्लिक करें, फिर लोग और पालतू जानवर (या लोग) पर क्लिक करें।
व्यक्ति या पालतू जानवर पर डबल-क्लिक करें।
तस्वीर पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर प्रमुख तस्वीर बनाएँ चुनें
व्यक्ति या पालतू जानवर को पसंदीदा के रूप में चिह्नित करें
आप जिन लोगों या पालतू जानवरों के साथ सबसे अधिक इंटरऐक्ट करते हैं, उन्हें पसंदीदा के रूप में चिह्नित करें ताकि उन्हें “लोग और पालतू जानवर” के संग्रह में ढूँढना आसान हो सके।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में संग्रह पर क्लिक करें, फिर लोग और पालतू जानवर (या लोग) पर क्लिक करें।
किसी व्यक्ति या पालतू जानवर की तस्वीर पसंदीदा के रूप में चिह्नित करने के लिए
पर क्लिक करें।
उन्हें पसंदीदा से हटाने के लिए
पर क्लिक करें।
नाम या लेबल बदलें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में संग्रह पर क्लिक करें, फिर लोग और पालतू जानवर (या लोग) पर क्लिक करें।
उस व्यक्ति या पालतू जानवर की तस्वीर या वीडियो पर कंट्रोल-क्लिक करें, जिसका नाम आप बदलना चाहते हैं, फिर “नाम बदलें” चुनें।
नाम दर्ज करें (या आपके टाइप करने पर जो नाम दिखाई देता है उसे चुनें), “अगला” पर क्लिक करें, फिर “पूर्ण” पर क्लिक करें।
लोग और पालतू जानवर को वर्णक्रमानुसार या मैनुअली सॉर्ट करें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में संग्रह पर क्लिक करें, फिर लोग और पालतू जानवर (या लोग) पर क्लिक करें।
“क्रमित करें” पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
वर्णक्रमानुसार सॉर्ट करें : “नाम के अनुसार सॉर्ट करें” चुनें।
मैनुअली सॉर्ट करें : “कस्टम क्रम से सॉर्ट करें” चुनें, फिर मुख्य तस्वीर को नई स्थिति में ड्रैग करें।
व्यक्ति या पालतू जानवर हटाएँ
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में संग्रह पर क्लिक करें, फिर लोग और पालतू जानवर (या लोग) पर क्लिक करें।
आइटम पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “इस व्यक्ति को छिपाएँ” चुनें।
“लोग और पालतू जानवर ऐल्बम से छिपाएँ” पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : यदि आप चाहें, तो किसी व्यक्ति या पालतू जानवर को हटाने के बजाय उसे फ़ीचर कर सकते हैं। किसी व्यक्ति, स्थान या छुट्टियों को कम बार दिखाएँ देखें।
जब आप iCloud तस्वीर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके सभी डिवाइस पर लोग और पालतू जानवर को अप-टू-डेट रखा जाता है।
लोग या पालतू जानवर की नक़ल मिलाएँ
अगर आपको तस्वीरों के एक से अधिक समूह प्राप्त होते हैं जिनमें समान व्यक्ति या पालतू जानवर हैं, तो आप उन्हें मिला सकते हैं।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में संग्रह पर क्लिक करें, फिर लोग और पालतू जानवर (या लोग) पर क्लिक करें।
आप जिन लोगों और पालतू जानवरों को संयोजित करना चाहते हैं, उन्हें चुनें।
किसी एक चयनित आइटम पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर [संख्या] लोगों को मिलाएँ चुनें।
किसी व्यक्ति या पालतू जानवर की अतिरिक्त तस्वीर की पुष्टि करें
जब तस्वीर ऐप किसी व्यक्ति या पालतू जानवर की अतिरिक्त तस्वीरों की अनुशंसा करता है, तो आप उनकी समीक्षा कर सकते हैं और लागू करने के लिए नाम की पुष्टि कर सकते हैं।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में संग्रह पर क्लिक करें, फिर लोग और पालतू जानवर (या लोग) पर क्लिक करें।
व्यक्ति या पालतू जानवर पर डबल-क्लिक करें।
पर क्लिक करें, फिर “अधिक तस्वीरों की समीक्षा करें” पर क्लिक करें।
हर सुझाव स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए हाँ या नहीं पर क्लिक करें।
तस्वीरों की समीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर लेने पर, पूर्ण पर क्लिक करें।