अपने Mac के साथ AirPods का उपयोग करें
आपके AirPods के आस-पास होने पर और Mac के साथ उपयोग करने के लिए तैयार होने पर आप उनका उपयोग संगीत सुनने, Siri का उपयोग करने या फ़ोन कॉल लेने के लिए कर सकते हैं। AirPods के बारे में अधिक जानने के लिए, AirPods यूज़र गाइड देखें।
अपने Mac के साथ AirPods को पेयर करें
इनके मामले में अपने AirPods के साथ लिड खोलें।
जब तक स्टेटस लाइट सफ़ेद रंग में फ़्लैश न होने लगे, केस के पीछे सेटअप बटन या नॉइज़ कंट्रोल बटन (केवल AirPods Max पर) को दबाए रखें।
अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में Bluetooth पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना होगा।)
मेरे लिए Bluetooth सेटिंग्ज़ खोलें
नुस्ख़ा : अपने AirPods को कनेक्ट करना आसान बनाने के लिए, आप कंट्रोल सेंटर सेटिंग्ज़ का उपयोग करके मेनू बार में Bluetooth स्टेटस मेनू या ध्वनि स्टेटस मेनू जोड़ सकते हैं।
डिवाइस सूची में अपने AirPods पर पॉइंटर को होल्ड करें, फिर कनेक्ट करें पर क्लिक करें।
आप अपने AirPods को ऑटोमैटिकली कनेक्ट करने के लिए या केवल तब करने के लिए जब आप आख़िरी बार अपने Mac से कनेक्ट हुए थे, अपनी सेटिंग्ज़ बदल सकते हैं। अपने Mac के साथ अपने Airpods कनेक्ट होने पर बदलें देखें।
अपने Mac पर AirPods सेटिंग्ज़ बदलें
अपने AirPods पहनें और यह सुनिश्चित करें कि वे आपके Mac से कनेक्टेड हैं।
अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में अपने AirPods के नाम पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना होगा।)
अपने AirPods के लिए नियंत्रण बदलें। (मॉडल के आधार पर विकल्प अलग-अलग होते हैं।)
AirPods यूज़र गाइड में AirPods (1ली या 2री पीढ़ी) की सेटिंग्ज़ बदलें, AirPods (3री पीढ़ी) की सेटिंग्ज़ बदलें, AirPods Pro (सभी पीढ़ियाँ) की सेटिंग्ज़ बदलें या AirPods Max की ऑडियो सेटिंग्ज़ बदलें देखें।
स्पेशियल ऑडियो का उपयोग करने और नॉइज़ कंट्रोल मोड को बदलने सहित अपने AirPods के बारे में अधिक जानने के लिए, AirPods यूज़र गाइड देखें।