
अपने Mac के साथ AirPods का उपयोग करें
आपके AirPods के आस-पास होने पर और Mac के साथ उपयोग करने के लिए तैयार होने पर आप उनका उपयोग संगीत सुनने, Siri का उपयोग करने या फ़ोन कॉल लेने के लिए कर सकते हैं।
यदि आपके AirPods आपके iPhone के साथ कनेक्ट किए गए हैं
अगर अपने AirPods को आपने अपने iPhone से कनेक्ट किया है, तो वे आपके Mac के साथ उपयोग के लिए तैयार हैं (आपके Mac द्वारा Handoff समर्थित होना चाहिए और आपको उसी Apple ID का उपयोग करके iCloud में साइन इन करना होगा)।
AirPods केस खोलें, अपने Mac पर मेनू बार में वॉल्यूम कंट्रोल पर क्लिक करें
, फिर AirPods चुनें।
अपने Mac के साथ Airpods को कनेक्ट करें
अगर आपके AirPods आपके iPhone से कनेक्ट नहीं किए गए हैं, तो आप उन्हें अपने Mac से सीधे कनेक्ट कर सकते हैं।
इनके मामले में अपने AirPods के साथ लिड खोलें।
स्थिति लाइट के सफ़ेद रंग में फ़्लैश होने तक केस के पीछे दिए गए सेटअप बटन को दबाए रखें।
अपने Mac पर, Apple मेनू
> सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर ब्लूटूथ क्लिक करें।
डिवाइस सूची में AirPods चुनें, फिर “कनेक्ट करें” पर क्लिक करें।
Siri का उपयोग करने या फ़ोन कॉल लेने के लिए, किसी एक AirPods पर डबल-टैप करें (आपको केवल एक पहने हुए होना चाहिए)। अधिक जानकारी के लिए, AirPods सहायता वेबसाइट पर जाएँ।
नुस्ख़ा : यदि आपका AirPods इसका समर्थन करता है, तो “Hey Siri” कहें। यदि Siri से प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो Siri प्राथमिकता खोलें और सुनिश्चित करें कि सुनने के लिए AirPods पर “Hey Siri” चालू है। Siri प्राथमिकता बदलें देखें।