Mac यूज़र गाइड
- आपका स्वागत है
- macOS Sequoia में क्या नया है
-
- आपके Mac पर मौजूद ऐप्स
- ऐप्स खोलें
- ऐप्स विंडो के साथ काम करें
- ऐप विंडो को टाइल में लगाएँ
- ऐप्स को फ़ुल स्क्रीन में इस्तेमाल करें
- Split View में ऐप्स का इस्तेमाल करें
- स्टेज मैनेजर का उपयोग करें
- App Store से ऐप्स डाउनलोड करें
- App Store से ऐप्स इंस्टॉल और फिर इंस्टॉल करें
- अन्य ऐप्स इंस्टॉल या अनइंस्टॉल करें
-
- Apple Intelligence शुरू करें
- लेखन टूल का इस्तेमाल करें
- मेल में Apple Intelligence का इस्तेमाल करें
- संदेश में Apple Intelligence का इस्तेमाल करें
- Siri के साथ Apple Intelligence का इस्तेमाल करें
- वेबपृष्ठ सारांश देखें
- ऑडियो रिकॉर्डिंग का सारांश प्राप्त करें
- तस्वीर में Apple Intelligence का इस्तेमाल करें
- सूचनाएँ सारांशित करें और व्यवधान कम करें
- Apple Intelligence और गोपनीयता
-
- कार्य पर बने रहने के लिए फ़ोकस सेटअप करें
- Safari में पॉप-अप ब्लॉक करें
- डिक्टेशन का उपयोग करें
- हॉट कॉर्नर के साथ त्वरित क्रियाएँ करें
- ईमेल भेजें
- टेक्स्ट संदेश भेजें
- FaceTime कॉल करें
- तस्वीरें और वीडियो संपादित करें
- तस्वीर में टेक्स्ट से इंटरऐक्ट करने के लिए Live Text का इस्तेमाल करें
- क्विक नोट शुरू करें
- दिशानिर्देश पाएँ
-
- कॉन्टिन्यूटी का परिचय
- आस-पास के डिवाइस पर आइटम भेजने के लिए AirDrop का इस्तेमाल करें
- डिवाइस के बीच टास्क हैंड ऑफ़ करें
- अपने Mac से अपने iPhone कंट्रोल करें
- डिवाइस के बीच कॉपी और पेस्ट करें
- AirPlay के साथ वीडियो और ऑडियो स्ट्रीम करें
- अपने Mac पर कॉल और टेक्स्ट संदेश भेजें और प्राप्त करें
- अपने Mac के साथ अपने iPhone इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करें
- अपना वाई-फ़ाई पासवर्ड किसी अन्य डिवाइस के साथ शेयर करें
- iPhone का वेबकैम के रूप में उपयोग करें
- iPhone या iPad से स्केच, तस्वीर और स्कैन डालें
- Mac को अपनी Apple Watch से अनलॉक करें
- अपने iPad को दूसरे डिस्प्ले के रूप में इस्तेमाल करें
- Mac और iPad को नियंत्रित करने के लिए एक कीबोर्ड और माउस का उपयोग करें
- डिवाइस के बीच संगीत, किताबें इत्यादि सिंक करें
-
- पारिवारिक शेयरिंग सेटअप करें
- फ़ैमिली शेयरिंग अनुशंसाएँ पाएँ
- फ़ैमिली शेयरिंग समूह में परिवार के सदस्य जोड़ें
- फ़ैमिली शेयरिंग समूह से परिवार के सदस्यों हटाएँ
- शेयरिंग और अभिभावकीय सेटिंग्ज़ प्रबंधित करें
- तस्वीर लाइब्रेरी शेयर करें
- प्रोजेक्ट पर सहयोग करें
- आपसे शेयर किया गया कॉन्टेंट देखें
- अपने परिवार और दोस्तों को ढूँढें
-
- आप जो शेयर करते हैं उसे नियंत्रित करें
- सुरक्षित होने के लिए अपना Mac सेटअप करें
- आपके Mac का स्थान देखने के लिए ऐप्स को अनुमति दें
- गोपनीय ब्राउज़िंग का इस्तेमाल करें
- अपना डेटा सुरक्षित रखें
- पासवर्ड के बारे में समझें
- कमज़ोर और कंप्रोमाइज़ हुए पासवर्ड बदलें
- अपने Apple खाते को सुरक्षित रखें
- मेल गोपनीयता सुरक्षा का इस्तेमाल करें
- ऐप्स और वेबसाइट के लिए “Apple के साथ साइन इन करें” का उपयोग करें
- गुम हुआ डिवाइस ढूँढें
- आपके Mac के लिए संसाधन
- आपके अन्य Apple डिवाइस के लिए संसाधन
- कॉपीराइट
Mac पर दस्तावेज़ खोलें
आप अपने Mac पर दस्तावेज़ खोलने के लिए इन तरीक़ों में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं :
यदि दस्तावेज़ का आइकॉन डेस्कटॉप पर है, तो इस पर डबल-क्लिक करें।
मेनू बार में पर क्लिक करें, खोज फ़ील्ड में दस्तावेज़ का नाम दर्ज करें, फिर परिणामों में दस्तावेज़ पर डबल-क्लिक करें। Spotlight से खोजें देखें।
यदि आपने हाल में दस्तावेज़ में काम किया है, तो Apple मेनू > हालिया आइटम चुनें, फिर दस्तावेज़ चुनें।
दस्तावेज़ से संबंधित ऐप खोलें, फिर “खोलें” डायलॉग में दस्तावेज़ चुनें (यदि उपलब्ध हो) या फ़ाइल > “खोलें” चुनें। कुछ ऐप्स में आप हाल में इस्तेमाल किए गए दस्तावेज़ों को खोलने के लिए फ़ाइल > “हालिया खोलें” चुन सकते हैं।
Dock में पर क्लिक करें। Finder साइडबार में, मेरी “हाल के”, iCloud Drive, “दस्तावेज़” या फ़ोल्डर पर क्लिक करें, जहाँ दस्तावेज़ स्थित है, फिर दस्तावेज़ के आइकॉन या नाम पर डबल-क्लिक करें।
नोट : iCloud Drive में दस्तावेज़ खोलने के लिए आपको iCloud Drive को सेटअप करना होगा। iCloud Drive में फ़ाइलें संग्रहित करें देखें।
नुस्ख़ा : आप अपने Mac पर Microsoft Office में बनाई गईं फ़ाइल खोल सकते हैं। Microsoft Word दस्तावेज़ खोलने के लिए Pages ऐप का उपयोग करें, Microsoft Excel स्प्रेडशीट खोलने के लिए Numbers ऐप का उपयोग करें और Microsoft PowerPoint प्रस्तुतीकरण खोलने के लिए Keynote ऐप का उपयोग करें। यदि आपके पास अपने Mac पर Pages, Numbers, Keynote नहीं हैं, तो आप उन्हें App Store से प्राप्त कर सकते हैं।