अपने Mac को शटडाउन या रीस्टार्ट करें
आप अपने Mac को किसी भी समय शटडाउन या रीस्टार्ट कर सकते हैं।
अपने Mac को शटडाउन करें
अपने Mac पर Apple मेनू > “शटडाउन करें” चुनें।
Mac रीस्टार्ट करने पर यदि आप नहीं चाहते कि वर्तमान में खुलीं ऐप विंडो फिर से खुलें, तो “वापस लॉग इन करने पर विंडो फिर से खोलें” का चयन हटाएँ।
स्क्रीन काली होने पर Mac पूरी तरह शटडाउन होता है। कुछ कंप्यूटर सक्रिय पॉवर लाइट नहीं दिखाते और उनमें फ़ैन या ड्राइव की नॉइज़ भी नहीं होती।
महत्वपूर्ण : यदि आप Mac लैपटॉप का उपयोग कर रहे हैं, तो डिस्प्ले को बंद करने से पहले इसके पूरी तरह शटडाउन होने तक प्रतीक्षा करें। यदि आप Mac के शट डाउन होने के दौरान डिस्प्ले बंद करते हैं, तो हो सकता है कि यह ठीक से शट डाउन न हो और अगली बार इसे चालू करते समय धीमी गति से आरंभ हो।
कंप्यूटर के अंदर अतिरिक्त मेमोरी या अन्य डिवाइस इंस्टॉल करने के लिए केश खोलने से पहले हमेशा अपना Mac शट डाउन करें। कुछ निश्चित प्रकार के बाहरी डिवाइस को कनेक्ट करने या अनप्लग करने से पहली भी आपको शट डाउन करना होता है। यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं, तो डिवाइस के साथ प्रदान किए गए दस्तावेज़ देखें।
USB-C, Thunderbolt या ईथरनेट जैसे केबल को कनेक्ट या डिस्कनेक्ट करते समय आपको अपना Mac शटडाउन नहीं करना पड़ता है।
महत्वपूर्ण : आवश्यकता पड़ने पर आप जबरन शटडाउन कर सकते हैं—उदाहरण के लिए, अपना Mac प्रतिक्रिया देना बंद करने पर—अपना Mac शटडाउन होने तक पॉवर बटन को दबाए रखना। हो सकता है कि आप खुले दस्तावेज़ों में नहीं सहेजे गए परिवर्तन गंवा दें।
अपने Mac को रीस्टार्ट करें
अपने Mac पर Apple मेनू > “रीसटार्ट करें” चुनें।
Mac रीस्टार्ट करने पर यदि आप नहीं चाहते कि वर्तमान में खुलीं ऐप विंडो फिर से खुलें, तो “वापस लॉग इन करने पर विंडो फिर से खोलें” का चयन हटाएँ।