
Mac पर संदेशों और कॉल का अनुवाद करें
Apple Intelligence* वाले Mac पर, आप अलग-अलग भाषाओं में मौजूद टेक्स्ट संदेशों और ऑडियो और वीडियो कॉल के लिए लाइव अनुवाद प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप अलग-अलग भाषाएँ बोलने वाले अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ FaceTime कॉल कर रहे हैं, तो लाइव अनुवाद रियल टाइम में भाषा की बाधाओं को दूर करने में मदद कर सकता है। लाइव अनुवाद को संदेश, FaceTime, फ़ोन ऐप्स में इंटीग्रेट किया गया है और यह Apple के बनाए मॉडल का इस्तेमाल करता है, जो पूरी तरह डिवाइस पर रन करते हैं, ताकि आपके निजी वार्तालाप गोपनीय रहें।

नोट : सभी Mac मॉडल पर या सभी भाषाओं या क्षेत्रों में Apple Intelligence उपलब्ध नहीं है। ** सबसे हालिया उपलब्ध फ़ीचर को ऐक्सेस करने के लिए सुनिश्चित करें कि आप macOS के नवीनतम संस्करण का इस्तेमाल कर रहे हैं।
संदेश में टेक्स्ट का अनुवाद करें
संदेश ऐप में, आप Apple Intelligence द्वारा सक्षम लाइव अनुवाद का इस्तेमाल करके अन्य भाषाओं के इनकमिंग संदेशों का अनुवाद ऑटोमैटिकली अपनी पसंदीदा भाषा में प्राप्त कर सकते हैं। संदेश में लाइव अनुवाद चीनी (सरलीकृत), अंग्रेज़ी (यूके, यूएस), फ़्रेंच (फ़्रांस), जर्मन, इतालवी, जापानी, कोरियाई, पुर्तगाली (ब्राज़ील) और स्पेनी (स्पेन) में उपलब्ध है। **
अगर Apple Intelligence चालू है, आपको अन्य भाषा में टेक्स्ट मिलता है और आप वार्तालाप में अनुवाद चालू करते हैं, तो अनुवाद इनलाइन दिखाई देते हैं।
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करके लाइव अनुवाद चालू करें :
अगर वार्तालाप के शीर्ष पर “[भाषा] से अनुवाद करें” दिखाई देता है, तो उस पर क्लिक करें।
वार्तालाप के शीर्ष पर संपर्क या समूह आइकॉन पर क्लिक करें, फिर “ऑटोमैटिकली अनुवाद करें” को चालू करें।
जिस भाषा का अनुवाद किया जा रहा है, उसे बदलने के लिए, अपने वार्तालाप में सबसे नीचे तक स्क्रोल करें, “[भाषा] से अनुवाद किया जा रहा है” पर क्लिक करें, फिर कोई अलग भाषा चुनें।
किसी वार्तालाप के लिए लाइव अनुवाद बंद करने के लिए, वार्तालाप के शीर्ष पर संपर्क या समूह आइकॉन पर क्लिक करें, फिर “ऑटोमैटिकली अनुवाद करें” को बंद करें।
FaceTime में कैप्शन का अनुवाद देखें
अलग भाषा बोलने वाले किसी व्यक्ति के साथ FaceTime कॉल के दौरान, आप Apple Intelligence द्वारा सक्षम लाइव अनुवाद का इस्तेमाल करके कैप्शन का अनुवाद अपनी पसंदीदा भाषा में देख सकते हैं। Apple Intelligence चालू करने पर, FaceTime में लाइव अनुवाद अंग्रेज़ी (यूएस, यूके), फ़्रेंच (फ़्रांस), जर्मन, पुर्तगाली (ब्राज़ील) और स्पेनी (स्पेन) में वन-ऑन-वन कॉल के लिए उपलब्ध होता है।
अपने Mac पर FaceTime ऐप
पर जाएँ।
कॉल के दौरान,
पर क्लिक करें, फिर लाइव कैप्शन चुनें। (अगर आपको
नहीं दिखाई देता है, तो पॉइंटर को FaceTime विंडो के ऊपर मूव करें।)
कॉल का अनुवाद स्क्रीन के शीर्ष के पास लाइव कैप्शन विंडो में दिखाई देता है।
फ़ोन कॉल के दौरान अनुवाद देखें
फ़ोन ऐप में अलग भाषा बोलने वाले किसी व्यक्ति के साथ कॉल के दौरान, आप Apple Intelligence द्वारा सक्षम किए गए लाइव अनुवाद का इस्तेमाल करके अपनी पसंदीदा भाषा में बोले गए और टेक्स्ट अनुवाद के साथ-साथ चल सकते हैं। Apple Intelligence चालू करने पर, Mac पर लाइव अनुवाद अंग्रेज़ी (यूएस, यूके), फ़्रेंच (फ़्रांस), जर्मन, पुर्तगाली (ब्राज़ील) और स्पेनी (स्पेन) में वन-ऑन-वन कॉल के लिए उपलब्ध होता है।
अपने Mac पर फ़ोन ऐप
पर जाएँ।
फ़ोन कॉल के दौरान
पर क्लिक करें, फिर लाइव अनुवाद चुनें।
कॉलर की भाषा और अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
“अनुवाद शुरू करें” पर क्लिक करें।