Mac पर पासवर्ड में कंप्रोमाइज़ हुए या कमज़ोर पासवर्ड बदलें
जब आप वेबसाइट और ऐप के लिए अपने ख़ुद के पासवर्ड बनाते या स्टोर करते हैं, तो आपका Mac ऑटोमैटिकली सामान्य कमज़ोरियों का पता लगाता है (उदाहरण के लिए, अगर उनका आसानी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है या एक से ज़्यादा बार इस्तेमाल किया गया है)। आपका Mac भी आपके पासवर्ड की सुरक्षित तरीक़े से निगरानी कर सकता है और ज्ञात डेटा लीक में उनके पाए जाने पर आपको चेतावनी दे सकता है।
कंप्रोमाइज़ हुए या कमज़ोर पासवर्ड बदलें
अपने Mac पर पासवर्ड ऐप पर जाएँ।
साइडबार में सुरक्षा पर क्लिक करें।
कंप्रोमाइज़ हुए या कमज़ोर पासवर्ड वाले खाते सूचीबद्ध हैं।
खाते पर क्लिक करें।
अगर खाते का पासवर्ड कमज़ोर या कंप्रोमाइज़ है, तो एक संदेश समस्या दिखाता है।
पासवर्ड फ़ील्ड में डॉट की शृंखला पर क्लिक करें, फिर पासवर्ड कॉपी करें चुनें, ताकि आप जहाँ भी अनुरोध किया जाए वहाँ इसे पेस्ट कर सकें—उदाहरण के लिए, जब आप नया पासवर्ड बनाते हैं और आपको पुराना पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाता है।
“पासवर्ड बदलें” पर क्लिक करें, फिर वेबसाइट पर या ऐप में अपना पासवर्ड बदलें।
अगर वेबसाइट या ऐप आपको पासकी इस्तेमाल करने या Apple के साथ साइन इन करने की अनुमति देते हैं, तो आप इन फ़ीचर की सुरक्षा और सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अगर आपके पास पासवर्ड बदलने के लिए अपग्रेड का विकल्प नहीं है, कई खाते आपके Mac को ऑटोमैटिकली मज़बूत पासवर्ड बनाने की अनुमति देते हैं, जिसे आपको याद रखने की भी ज़रूरत नहीं है।
नोट : अगर किसी ऐसी वेबसाइट या ऐप को लेकर चेतावनी प्रदर्शित होती है, जो अब उपलब्ध नहीं है, तो आप इसके खातों को अपने Mac और iCloud Keychain से हटा सकते हैं। अपने Mac पर पासवर्ड ऐप में जाएँ, सभी पर क्लिक करें, फिर खाते पर दो उँगलियों से बाईं ओर स्वाइप करने के लिए ट्रैकपैड का इस्तेमाल करें।
सुरक्षा अनुशंसा छिपाएँ
आप एक सुरक्षा अनुशंसा छिपा सकते हैं, ताकि अगर आप इसे संबोधित करने में सक्षम नहीं हैं, तो आपको इसकी समीक्षा जारी नहीं रखनी पड़े।
अपने Mac पर पासवर्ड ऐप पर जाएँ।
साइडबार में सुरक्षा पर क्लिक करें।
खाते पर क्लिक करें।
“छिपाएँ” पर क्लिक करें।
कंप्रोमाइज़ हुए पासवर्ड की पहचान को चालू या बंद करें
आपका Mac आपके पासवर्ड की निगरानी कर सकता है और ज्ञात डेटा लीक में उनके पाए जाने पर आपको चेतावनी दे सकता है।
अपने Mac पर पासवर्ड ऐप पर जाएँ।
पासवर्ड > सेटिंग्ज़ चुनें।
कंप्रोमाइज़ हुए पासवर्ड की पहचान करें चुनें या चयन हटाएँ।