Mac पर AirDrop के साथ सुरक्षित रूप से पासवर्ड और पासकीज़ शेयर करें
iPhone, iPad या अन्य Mac के साथ सुरक्षित तरीक़े से पासवर्ड और पासकीज़ शेयर करने के लिए आप AirDrop का इस्तेमाल कर सकते हैं। AirDrop पर पासवर्ड और पासकीज़ को शेयर करने की बेहद ज़रूरी आवश्यकताएँ :
वह व्यक्ति जिसके साथ आप शेयर कर रहे हैं उसे संपर्क में आपकी संपर्क सूची में होना चाहिए और उन्हें उस ईमेल पते से लिस्ट होना चाहिए, जिसे वे iCloud के लिए इस्तेमाल करते हैं।
आपको अन्य व्यक्ति के संपर्क में संपर्क सूची में होना चाहिए और आपको उस ईमेल पते से लिस्ट होना चाहिए जिसका आप iCloud पर इस्तेमाल करते हैं।
पासवर्ड या पासकी भेजें
अपने Mac पर पासवर्ड ऐप पर जाएँ।
सभी पर क्लिक करें, फिर पता लगाएँ और वह खाता चुनें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
पर क्लिक करें, फिर उस व्यक्ति का डिवाइस या तस्वीर चुनें जिसे आपको पासवर्ड या पासकी भेजना है।
पासवर्ड या पासकी प्राप्त करें
अगर आपने पहले से ही ऐसा नहीं किया है, तो Finder में अन्य लोगों से ख़ुद को खोजे जाने की अनुमति दें।
आस-पास के Apple डिवाइस पर आइटम भेजने के लिए AirDrop का इस्तेमाल करें देखें।
जब आप किसी दूसरे व्यक्ति से पासकी या पासवर्ड का अनुरोध प्राप्त करते हैं, तो स्वीकार करें पर क्लिक करें।
पासवर्ड या पासकी आपके Mac पर सहेजी गई है, जहाँ आप इस खाते से साइन इन करने पर इसकी जानकारी देखना और ऑटोमैटिक रूप से भरना जैसे काम कर सकते हैं। पासवर्ड या पासकी भी आपके iCloud कीचेन में संग्रहित होते हैं, तो आप इनका अन्य डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं जिनमें आप समान Apple खाते से साइन इन होते हैं।