अपने Mac पर पासवर्ड ऐप का इस्तेमाल करें
पासवर्ड ऐप में, आप अपने सभी पासवर्ड, पासकीज़ और सत्यापन कोड एक ही जगह पर प्राप्त कर सकते हैं। जब आप समान Apple खाते से iCloud पर साइन इन करते हैं, और iCloud सेटिंग्ज़ में पासवर्ड ऐप को चालू करते हैं, तो आप उनका अपने सभी डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, अगर आप ऐप और वेबसाइट में साइन इन करने के लिए ऑटोफ़िल का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके पासवर्ड ऑटोमैटिकली पासवर्ड ऐप में नज़र आने लगते हैं।
अपने सभी प्रकार के पासवर्ड क्रेडेंशियल्स देखें :
ऐप पासवर्ड
वेबसाइट पासवर्ड
Apple के साथ साइन इन करें
पासकीज़
सत्यापन कोड
वाई-फ़ाई पासवर्ड
समूह के साथ शेयर किए गए पासवर्ड
क्रमित करने या खोजने से पासवर्ड ढूँढें। पासवर्ड देखने के लिए उसके ऊपर पॉइंटर घुमाएँ। पासवर्ड डिलीट करने या बदलने के लिए संपादित करें पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : पासवर्ड में, कमज़ोर पासवर्ड में बदलाव के बारे में अनुशंसाओं के लिए सुरक्षा पर क्लिक करें।