
Mac पर अपना वाई-फ़ाई पासवर्ड ढूँढें और शेयर करें
आप उस वाई-फ़ाई नेटवर्क का पासवर्ड ढूँढ सकते हैं जिसका आप फ़िलहाल इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही, वे सभी वाई-फ़ाई नेटवर्क और पासवर्ड भी देख सकते हैं जिन्हें आपने पहले सहेजा था। आप आस-पास मौजूद दोस्त या परिवार के सदस्य के साथ उस वाई-फ़ाई नेटवर्क का पासवर्ड शेयर कर सकते हैं जिसे आप फ़िलहाल इस्तेमाल कर रहे हैं।
वाई-फ़ाई पासवर्ड ढूँढें
- अपने Mac पर पासवर्ड ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- साइडबार में वाई-फ़ाई पर क्लिक करें। - अगर आप किसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्टेड हैं, उसका नाम स्क्रीन के शीर्ष पर प्रदर्शित होता है। आप उन सभी वाई-फ़ाई नेटवर्क भी देख सकते हैं, जिन्हें आपने पहले सहेजा था। - अगर आपको वाई-फ़ाई नहीं दिखता है, तो  पर क्लिक करें। पर क्लिक करें।
- वाई-फ़ाई नेटवर्क चुनें। 
- पासवर्ड दिखाने के लिए पासवर्ड के आगे स्थित पॉइंटर की सीरीज़ पर पॉइंटर को होल्ड करें। - पासवर्ड को किसी दूसरी जगह इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो कॉपी करने के लिए, डॉट की शृंखला पर क्लिक करें। 
अपने वाई-फ़ाई नेटवर्क के पासवर्ड को आस-पास मौजूद दोस्त या परिवार के सदस्य के साथ शेयर करें
- सुनिश्चित करें कि आपका Mac (वह जिससे पासवर्ड शेयर करना है) अनलॉक है और वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट है। 
- आपके दोस्त और परिवार के सदस्य अपने iPhone, iPad, या Mac पर वाई-फ़ाई सेटिंग्ज़ में जा कर नेटवर्क चुन सकते हैं। 
- जब संदेश में आपसे वाई-फ़ाई पासवर्ड शेयर करने के लिए पूछा जाए, तो “पासवर्ड शेयर करें” पर क्लिक करें। 
नोट : आपका वाई-फ़ाई पासवर्ड शेयर करने के लिए ज़रूरी है कि डिवाइस Bluetooth और वाई-फ़ाई की सीमा में हों, निजी हॉटस्पॉट का इस्तेमाल न कर रहे हों और एक दूसरे के संपर्कों में जोड़े गए हों।
आप पासवर्ड ऐप में वाई-फ़ाई नेटवर्क पर जाकर “नेटवर्क QR कोड दिखाएँ” पर भी क्लिक कर सकते हैं, जिसे स्कैन करके दोस्त और परिवार के सदस्य नेटवर्क से जुड़ सकते हैं।