
सिस्टम सेटिंग्ज़ से अपने Mac को कस्टमाइज़ करें
अपना Mac कस्टमाइज़ करने के लिए आप सिस्टम सेटिंग बदल सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप Dock का आकार तथा स्थान बदल सकते हैं, हल्का या गहरा रूपरंग चुन सकते हैं, कोई डेस्कटॉप की तस्वीर बदल सकते हैं, इत्यादि।

अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ बदलने के लिए, Dock में सिस्टम सेटिंग्ज़ आइकॉन पर क्लिक करें या Apple मेनू
मेरे लिए सिस्टम सेटिंग्ज़ खोलें
विकल्प सेट करें
आपके Mac के विकल्प सेटिंग्ज़ में व्यवस्थित किए जाते हैं। उदाहरण के लिए, ऐक्सेंट रंग और चिह्नांकन रंग के विकल्प प्रकटन सेटिंग्ज़ में स्थित होते हैं।
सेटिंग्ज़ साइडबार में सूचीबद्ध होती है और आपके Mac और आपके द्वारा इंस्टॉल किए ऐप के आधार पर भिन्न हो सकती है। सेटिंग्ज़ के विकल्प प्रदर्शित करने के लिए इस पर क्लिक करें।
अधिकतर सेटिंग्ज़ में एक सहायता बटन मौजूद रहता है, जिसे क्लिक कर आप विकल्पों के बारे में अधिक जानकारी पा सकते हैं।

सिस्टम सेटिंग्ज़ में विकल्प ढूँढें
यदि आपको यह पता नहीं है कि सिस्टम सेटिंग्ज़ में विकल्प कहाँ मिलेगी, तो विंडो के ऊपर स्थिति खोज फ़ील्ड का इस्तेमाल करें। आपके खोज टेक्स्ट से मेल खाने वाले विकल्पों की सेटिंग्ज़ नीचे दिखाई गई है।

यदि Dock में सिस्टम सेटिंग्ज़ आइकॉन पर एक लाल बैज दिखाई देता है, तो आपको एक या अधिक क्रिया करनी होगी। उदाहरण के लिए, यदि आपने iCloud फ़ीचर को पूरी तरह सेटअप नहीं किया है, तो Dock में आइकॉन पर बैज दिखाई देता है; जब आप आइकॉन पर क्लिक करते हैं, तो सेटिंग्ज़ प्रदर्शित की जाती हैं ताकि आप सेटअप पूरा कर सकें।
किसी ऐप के लिए विकल्प बदलने के लिए, जैसे कि Mail या Safari के लिए, वह ऐप खोलें, मेनू बार में ऐप के नाम पर क्लिक करें, फिर सेटिंग्ज़ चुनें। कुछ ऐप्स सेटिंग्ज़ प्रस्तुत नहीं करते हैं।