
अपने Mac पर Apple Intelligence का इस्तेमाल करें
macOS Tahoe के साथ, आपके सभी ऐप्स और अनुभवों में Apple Intelligence* को एकीकृत किया गया है ताकि आप ज़्यादा आसानी से संवाद कर सकें, ख़ुद को व्यक्त कर सकें और काम कर सकें। यह आपको इंटेलिजेंस प्रदान करता है जो आपके लिए उपयोगी और प्रासंगिक है और साथ ही आपकी गोपनीयता की सुरक्षा भी करता है।
नोट : सभी Mac मॉडल पर या सभी भाषाओं या क्षेत्रों में Apple Intelligence उपलब्ध नहीं है। ** सबसे हालिया उपलब्ध फ़ीचर को ऐक्सेस करने के लिए सुनिश्चित करें कि आप macOS के नवीनतम संस्करण का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Apple Intelligence चालू करें
यदि Apple Intelligence बंद है, तो आप macOS Tahoe में इससे संचालित होने वाले नवीनतम फ़ीचर ऐक्सेस करने के लिए इसे चालू कर सकते हैं। सिस्टम सेटिंग ऐप , Apple Intelligence और Siri
पर जाएँ, फिर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
Apple Intelligence के आगे स्थित बटन पर क्लिक करें।
“Apple Intelligence चालू करें” पर क्लिक करें।
आपको इस आधार पर विकल्प दिखाई देता है कि आपके पास macOS का कौन सा संस्करण उपलब्ध है और क्या आपने पहले Apple Intelligence को सेटअप किया है।

अलग-अलग भाषाओं में संवाद करें
लाइव अनुवाद के ज़रिए आप संदेश ऐप में संदेशों का ऑटोमैटिकली अनुवाद कर सकते हैं, FaceTime में लाइव अनुवाद किए गए कैप्शन दिखा सकते हैं और फ़ोन ऐप में कॉल के लिए बोले गए अनुवाद प्राप्त कर सकते हैं।

एक ख़ास तरह की इमेज और ईमोजी बनाएँ
Image Playground से कुछ ही पलों में मज़ेदार और मौलिक इमेज बनाएँ या Genmoji के साथ साधारण टेक्स्ट विवरण से कस्टम ईमोजी बनाएँ।

Siri से अधिक काम करें
Siri के लिए अनुरोध टाइप करें, अपने Apple उत्पादों से जुड़े सवालों के जवाब पाएँ आदि।
, साथ ही सबसे नीचे सारांश, ज़रूरी बातें, टेबल और लिस्ट बटन दिए गए हैं।](https://help.apple.com/assets/67DB84F9F6C93CDC0B001142/67DB84FD38229C640702B83B/hi_IN/307d6e2780257954f3a57ecad51ba7ed.png)
बेहतरीन शब्द ढूँढें
इसे बदलें कि आप लेखन टूल का इस्तेमाल करके किस तरह संवाद करते हैं। लेखन टूल चयनित टेक्स्ट का सारांश प्रस्तुत कर सकता है, आपके काम को प्रूफ़रीड कर सकता है और सही शब्द और टोन ढूँढने में आपकी मदद कर सकता है।

ChatGPT का लाभ लें
Apple Intelligence अनुभवों के भीतर ChatGPT ऐक्सेस करें और Siri, लेखन टूल, Image Playground आदि का इस्तेमाल करने पर और भी ज़्यादा विशेषज्ञता का फ़ायदा उठाएँ।
ऐप्स के साथ Apple Intelligence का इस्तेमाल करें
![]() मेल अपने अत्यावश्यक ईमेल देखें, स्मार्ट जवाब से त्वरित ईमेल जवाब तैयार करें और लंबे ईमेल का सारांश प्रस्तुत करें। | ![]() संदेश अपठित वार्तालापों का सारांश देखें, मूल इमेज भेजें और Image Playground से बैकग्राउंड कस्टमाइज़ करें, स्मार्ट जवाब से तेज़ी से जवाब तैयार करें आदि। |
![]() नोट ऑडियो रिकॉर्ड करने के बाद, ट्रांसक्रिप्ट का सारांश जनरेट करने के लिए Apple Intelligence का इस्तेमाल करें। | ![]() फ़ोन आपके द्वारा रिकॉर्ड की गई फ़ोन कॉल का सारांश जनरेट करें और वॉइसमेल सारांश देखें। |
![]() तस्वीर प्राकृतिक भाषा खोज से तस्वीरें ढूँढें, याद की फ़िल्में बनाएँ और क्लीनअप टूल से व्यवधान वाली चीज़ें हटाएँ। | ![]() रिमाइंडर सुझाए गए रिमाइंडर पाने के लिए Apple Intelligence का इस्तेमाल करें और संबंधित रिमाइंडर को सूची के अंदर सेक्शन में ऑटोमैटिकली वर्गीकृत करें। |
![]() Safari Safari ऐप में वेबपृष्ठ का सारांश जनरेट करने के लिए Apple Intelligence का इस्तेमाल करें। | ![]() शॉर्टकट शॉर्टकट में इंटेलिजेंट क्रियाएँ टेक्स्ट का सारांश प्रस्तुत कर सकती हैं, इमेज बना सकती हैं और सीधे Apple Intelligence मॉडल का लाभ ले सकती हैं। |
![]() और अन्य… फ़ीचर, समर्थित डिवाइस और भाषाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए Apple Intelligence वेबसाइट देखें। |
Apple Intelligence बंद करें
सिस्टम सेटिंग ऐप पर जाएँ, Apple Intelligence और Siri
, पर क्लिक करें, फिर Apple Intelligence के बग़ल में बटन पर क्लिक करें।