Mac पर iCloud फ़ीचर सेटअप करें
iCloud आपके डेटा को अपने सभी डिवाइस पर सुरक्षित, अप-टू-डेट और उपलब्ध रखने में सहायता करता है। iCloud तस्वीरें, फ़ाइल, नोट्स इत्यादि अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना भी आसान बनाता है। iCloud क्या है? देखें।
अपने Apple खाते से साइन इन करने के बाद किसी भी समय आप iCloud फ़ीचर का उपयोग करने के लिए उन्हें चुन सकते हैं।
अपने iPhone, iPad, Apple Watch, Apple TV, या Windows कंप्यूटर पर iCloud फ़ीचर सेटअप करने के लिए iCloud यूज़र गाइड में अपने सभी डिवाइस पर iCloud में साइन इन करें देखें।
iCloud फ़ीचर चालू या बंद करें
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार के शीर्ष पर अपने नाम पर क्लिक करें।
अगर आपको अपना नाम दिखाई नहीं देता है, तो “साइन इन करें” पर क्लिक करें, अपना Apple खाता ईमेल पता या फ़ोन नंबर दर्ज करें, फिर अपना पासवर्ड दर्ज करें।
iCloud पर क्लिक करें।
इनमें से कोई एक करें (अगर कोई सुविधा सूची में नहीं है, तो सभी देखें पर क्लिक करें) :
किसी iCloud फ़ीचर पर क्लिक करें (जैसे कि iCloud Drive या मेल), फिर “इस Mac को सिंक करें” चालू या बंद करें।
यदि “इस Mac को सिंक करें” नहीं दिखाया गया है, तो चालू करें या बंद करें पर क्लिक करें।
iCloud फ़ीचर को (जैसे कैलेंडर या रिमाइंडर) चालू या बंद करें।
कुछ फ़ीचर में अतिरिक्त सेटिंग्ज़ होती है ताकि फ़ीचर चालू होने पर आप बदल सकें। फ़ीचर के नाम पर क्लिक करें, फिर सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट करें।
iCloud+ में अपग्रेड करें
अधिक स्टोरेज और प्रीमियम फ़ीचर, जिनमें iCloud प्राइवेट रिले, एक सेवा जो आपकी गोपनीयता को ऑनलाइन सुरक्षित रखती है; “मेरा ईमेल छिपाएँ”, जो आवश्यकता के समय विशिष्ट, रैंडम ईमेल पता बनाने का एक आसान तरीक़ा है; और HomeKit सुरक्षित वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए विस्तारित समर्थन, ताकि आप अधिक होम सुरक्षा कैमरा सेटअप कर सकें, ये फ़ीचर शामिल हैं, यह सब पाने के लिए iCloud+ पर अपग्रेड करें। देखें iCloud+ क्या है?
नोट : iCloud+ सभी देशों के लिए या सभी भाषाओं में नहीं भी उपलब्ध हो सकता है। macOS फ़ीचर उपलब्धता वेबसाइट वेबपृष्ठ देखें।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार के शीर्ष पर अपने नाम पर क्लिक करें।
अगर आपको अपना नाम दिखाई नहीं देता है, तो “साइन इन करें” पर क्लिक करें, अपना Apple खाता ईमेल पता या फ़ोन नंबर दर्ज करें, फिर अपना पासवर्ड दर्ज करें।
iCloud पर क्लिक करें, फिर प्रबंधित करें पर क्लिक करें।
स्टोरेज योजना बदलें पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक कार्य करें :
अपग्रेड करें : आप जितना स्टोरेज चाहते हैं, उसे चुनें, iCloud+ पर अपग्रेड करें या अगला पर क्लिक करें, फिर ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
डाउनग्रेड करें : डाउनग्रेड करें पर क्लिक करें, फिर स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों का पालन करें।
आपकी वर्तमान मासिक या वार्षिक सब्सक्रिप्शन समाप्त होने के बाद डाउनग्रेड प्रभावी होता है। यदि आप 5 GB स्टोरेज को डाउनग्रेड करते हैं, तो आप iCloud+ फ़ीचर का ऐक्सेस गँवा देते हैं। यदि आपका iCloud स्टोरेज आपके नए स्टोरेज प्लान की क्षमता से अधिक हो जाता है, तो iCloud तब तक आपकी जानकारी को सिंक या अपडेट नहीं करेगा जब तक कि आप अपनी स्टोरेज क्षमता को नहीं बढ़ाते या अधिक स्थान बनाने के लिए जानकारी को डिलीट नहीं कर देते हैं।
iCloud तस्वीर बंद करें
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार के शीर्ष पर अपने नाम पर क्लिक करें।
अगर आपको अपना नाम दिखाई नहीं देता है, तो “साइन इन करें” पर क्लिक करें, अपना Apple खाता ईमेल पता या फ़ोन नंबर दर्ज करें, फिर अपना पासवर्ड दर्ज करें।
iCloud पर क्लिक करें, तस्वीर पर क्लिक करें, फिर “इस Mac को सिंक करें” चालू करें।
तस्वीर में iCloud सेटअप करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए iCloud तस्वीर का उपयोग करें देखें।
iCloud तस्वीर चालू करने के बाद, आप तस्वीर और वीडियो के शेयर संग्रह पर परिवार के अधिकतम पाँच सदस्यों या मित्रों के साथ सहयोग करने के लिए iCloud शेयर की गई तस्वीर लाइब्रेरी का उपयोग कर सकते हैं।
iCloud कीचेन चालू करें
अगर आपका Apple खाता टू-फ़ैक्टर प्रमाणन के लिए सेटअप किया गया है और आपके Mac के लिए लॉगइन पासवर्ड की आवश्यकता होती है, तो iCloud सेटिंग्ज़ में पासवर्ड और Keychain चालू करने पर आप iCloud कीचेन का सेटअप पूरा कर लेते हैं। नहीं तो, जब आप पासवर्ड और Keychain चालू करते हैं, तो आपको टू-फ़ैक्टर प्रमाणन अपग्रेड करने के लिए संकेत दिया जाता है। टू-फ़ैक्टर प्रमाणन को सेटअप करने के लिए, ऑनस्क्रीन निर्देश फ़ॉलो करें और यह सुनिश्चित करें कि आपका Mac पासवर्ड आवश्यक है पर सेटअप किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए, जानकारी को ऑटोफ़िल करने के लिए iCloud कीचेन सेटअप करें देखें।
मेरा Mac ढूँढें चालू करें
जब आप मेरा Mac ढूँढें चालू करते हैं, तो आपको इसे अपने Mac के स्थान का उपयोग करने की अनुमति देनी होगी। Find My सेटअप करें देखें।
नोट : iCloud सुविधाएँ क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं। macOS फ़ीचर उपलब्धता वेबसाइट वेबपृष्ठ देखें।
अपने iPhone, iPad, Apple TV या Windows कंप्यूटर पर iCloud सेटअप करने के लिए iCloud यूज़र गाइड में अपने सभी डिवाइस पर iCloud में साइन इन करें देखें।