Mac और iPad को नियंत्रित करने के लिए एक कीबोर्ड और माउस का उपयोग करें
यूनिवर्सल कंट्रोल के साथ, आप अपने Mac के कीबोर्ड और माउस (या ट्रैकपैड) का उपयोग पास के दो अन्य Mac या iPad डिवाइस को नियंत्रित करने के लिए कर सकते हैं। प्रत्येक डिवाइस अपनी स्क्रीन और ऐप्स दिखाता है और आप उनके बीच ड्रैग और ड्रॉप कर सकते हैं, स्क्रीन के बीच पॉइंटर ले जा सकते हैं और अपने कीबोर्ड का उपयोग करके किसी भी डिवाइस पर टेक्स्ट दर्ज कर सकते हैं।
शुरू करने से पहले
निम्नलिखित को सुनिश्चित करें :
दोनों डिवाइस में वाई-फ़ाई, Bluetooth®, हैंडऑफ़ और टू-फ़ैक्टर प्रमाणन चालू है।
आप सभी डिवाइस पर एक ही Apple खाते से साइन इन हैं।
डिवाइस एक दूसरे से 30 फ़ीट (10 मीटर) की दूरी पर होने चाहिए।
सभी डिवाइस यूनिवर्सल कंट्रोल के लिए न्यूनतम सिस्टम आवश्यकताएँ पूरी करते हैं।
यदि आपके Mac में बिल्टइन ट्रैकपैड या कीबोर्ड नहीं है, तो आपको अपने Mac से कीबोर्ड और माउस या ट्रैकपैड कनेक्ट करना होगा। Apple कीबोर्ड, माउस या ट्रैकपैड को कनेक्ट करने के लिए Apple वायरलेस कीबोर्ड, माउस या ट्रैकपैड को Mac से पेयर करें देखें।
यूनिवर्सल कंट्रोल सेटअप करें
अपने Mac और दो अन्य Mac या iPad डिवाइस को यूनिवर्सल कंट्रोल से कनेक्ट करने के लिए, पक्का करें कि दोनों डिवाइस सक्रिय और अनलॉक हैं, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
अपने Mac पर, अपने माउस या ट्रैकपैड का उपयोग करके पॉइंटर को स्क्रीन के दाएँ या बाएँ किनारे पर ले जाएँ, जो भी आपके अन्य डिवाइस के सबसे पास हो। पॉज़ करें, फिर पॉइंटर को स्क्रीन के किनारे से थोड़ा आगे मूव करें। जब अन्य डिवाइस के किनारे पर बॉर्डर दिखाई दे, तो पॉइंटर को अन्य डिवाइस की स्क्रीन पर मूव करना जारी रखें।
अपने Mac पर, मेनू बार में पर क्लिक करें, डिस्प्ले पर क्लिक करें, फिर “कीबोर्ड और माउस को इससे लिंक करें” के नीचे दिए गए अपना दूसरा डिवाइस चुनें। फिर Mac स्क्रीन के किनारे से आगे पॉइंटर को तब तक मूव करने के लिए जब तक वह आपके दूसरे डिवाइस पर न दिखाई दे, माउस या ट्रैकपैड का उपयोग करें।
कनेक्शन स्थापित करने के बाद, आप पॉइंटर को स्क्रीन पर तब तक घुमा सकते हैं जब तक कि आपका कोई डिवाइस स्लीप मोड में न चला जाए या आप उसे डिस्कनेक्ट न कर दें।
अपने iPad के साथ अपने Mac कीबोर्ड और माउस या ट्रैकपैड का उपयोग करें
कई क्रियाएँ और जेस्चर जो आप अपने iPad पर बाहरी माउस या ट्रैकपैड के साथ कर सकते हैं, वे आपके Mac माउस या ट्रैकपैड के साथ भी काम करते हैं। iPad के लिए माउस क्रियाएँ और जेस्चर और iPad के लिए ट्रैकपैड जेस्चर देखें।
अपने Mac कीबोर्ड की मदद से आप बाहरी कीबोर्ड के साथ उपलब्ध कई iPad फ़ीचर का भी उपयोग कर सकते हैं। ऐक्सेसरीज़ अध्याय में कीबोर्ड विषय देखें, जिसकी शुरुआत iPad के साथ कीबोर्ड के बीच स्विच करें से होती है।
अपने डिवाइस के बीच स्क्रीन व्यवस्था बदलें
यूनिवर्सल कंट्रोल कनेक्शन स्थापित करते समय आप जिस दिशा में पॉइंटर को मूव करते हैं, वह निर्धारित करता है कि आप डिवाइस के बीच पॉइंटर को मूव करने के लिए डिस्प्ले के किस तरफ़ के हिस्से का उपयोग करते हैं।
आप अपने डिवाइस की व्यवस्था को ऐडजस्ट कर सकते हैं।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में डिस्प्ले पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।) दाईं ओर, नीचे स्क्रोल करें, फिर व्यवस्थित करें पर क्लिक करें।
अन्य डिवाइस की इमेज को मनचाहे स्थान पर ड्रैग करें।
अन्य डिवाइस से अपने Mac को डिस्कनेक्ट करें
आप यूनिवर्सल कंट्रोल का उपयोग करके अपने Mac और iPad को अस्थायी रूप से बंद करने के लिए डिस्कनेक्ट कर सकते हैं।
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
अपने iPad पर : अपने iPad को स्लीप मोड में डालने के लिए उसके ऊपर का बटन दबाएँ।
अपने Mac पर : मेनू बार में पर क्लिक करें, डिस्प्ले पर क्लिक करें, फिर “कीबोर्ड और माउस लिंक करें” के नीचे अपने iPad या अन्य Mac का चयन रद्द करें।
अपने Mac और अन्य डिवाइस को ऑटोमैटिकली कनेक्ट होने से रोकें
यूनिवर्सल कंट्रोल सेटअप करने के बाद, आपका Mac और iPad या कोई अन्य Mac जब भी एक-दूसरे के क़रीब होते हैं और उनकी स्क्रीन अनलॉक होती हैं, तो वे ऑटोमैटिकली फिर से कनेक्ट हो जाते हैं। अपने Mac और iPad या किसी अन्य Mac को ऑटोमैटिकली कनेक्ट होने से रोकने के लिए, आप अपने Mac पर यह विकल्प बंद कर सकते हैं।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में डिस्प्ले पर क्लिक करें (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है)।
एडवांस पर क्लिक करें, फिर “किसी भी नज़दीकी Mac या iPad से ऑटोमैटिकली फिर से कनेक्ट करें” को बंद करें।
यूनिवर्सल कंट्रोल बंद करें
आप अपने Mac को अन्य नज़दीकी डिवाइस से कनेक्ट होने से रोकने के लिए यूनिवर्सल कंट्रोल को बंद कर सकते हैं।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में डिस्प्ले पर क्लिक करें (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है), फिर यूनिवर्सल कंट्रोल पर क्लिक करें।
एडवांस पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
सभी यूनिवर्सल कंट्रोल कनेक्शन बंद करें : “अपने पॉइंटर और कीबोर्ड को किसी भी नज़दीकी Mac या iPad के बीच मूव करने की अनुमति दें” बंद करें।
पॉइंटर को जब स्क्रीन के एक किनारे तक मूव किया जाता है, तब कनेक्शन को रोकें : “किसी भी नज़दीकी Mac या iPad से कनेक्ट करने के लिए डिस्प्ले के किनारे से आगे बढ़ें” बंद करें।
अगर यूनिवर्सल कंट्रोल काम न करे
पक्का करें कि आप दोनों डिवाइस पर एक ही Apple खाते में साइन इन हैं।
पक्का करें कि दोनों डिवाइस में वाई-फ़ाई, Bluetooth, हैंडऑफ़ और टू-फ़ैक्टर प्रमाणन चालू है और एक ही वाई-फ़ाई नेटवर्क पर हैं।
सुनिश्चित करें कि आपके डिवाइस एक-दूसरे से 30 फ़ीट (10 मीटर) के दायरे में हों,
अधिक समस्या निवारण नुस्ख़ों के लिए, Apple सहायता लेख यूनिवर्सल कंट्रोल : Mac और iPad के बीच एक ही कीबोर्ड और माउस का उपयोग करें में Sidecar सिस्टम आवश्यकताएँ देखें।
आप जब कभी अपने Mac के स्क्रीन पर ज़ूम इन करते हैं, तो यूनिवर्सल कंट्रोल (बीटा) को अस्थायी रूप से अक्षम करने के लिए विकल्प सेट कर सकते हैं, ताकि स्क्रीन के किनारे के साथ-साथ ज़ूम इन करना आसान हो। ऐक्सेसिबिलिटी के लिए ज़ूम के ऐडवांस्ड विकल्प बदलें।