
Mac पर Apple TV ऐप में Apple TV, MLS Season Pass या Apple TV चैनल को सब्सक्राइब करें
Apple TV ऐप में, आप Apple TV, MLS Season Pass और विशिष्ट चैनलों को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Apple One को सब्सक्राइब करके आप अपने Apple TV सब्सक्रिप्शन को अन्य Apple सेवाओं के साथ बंडल करने का विकल्प चुन सकते हैं। Apple सहायता आलेख Apple सब्सक्रिप्शन को Apple One के साथ बंडल करें।
Apple TV और Peacock संयुक्त राज्य अमेरिका में बंडल सब्सक्रिप्शन के रूप में भी उपलब्ध हैं।
Apple TV को सब्सक्राइब करें
Apple TV, Apple Originals को पेश करने वाली एक सब्सक्रिप्शन स्ट्रीमिंग सेवा है—इसमें पुरस्कार-प्राप्त सीरीज़, मनमोहक ड्रामा, अभूतपूर्व डाक्यूमेंट्री, बच्चों के लिए मनोरंजन, हास्य इत्यादि शामिल हैं और हर महीने इसमें नए आइटम जोड़े जाते हैं। कुछ देशों और क्षेत्रों में Friday Night Baseball, Sunday Night Soccer या दोनों भी सब्सक्रिप्शन के साथ शामिल हैं।
अपने Mac पर Apple TV ऐप
पर जाएँ।साइडबार में Apple TV पर क्लिक करें।
सब्सक्रिप्शन बटन पर क्लिक करें, फिर स्क्रीन पर दिखाई देने वाले निर्देशों का पालन करें।
यदि आपके पास पहले से ही आपका Apple खाता है, तो आप अपने मुफ़्त ट्रायल की शुरुआत करने के लिए साइन इन कर सकते हैं।
MLS सीज़न पास सब्सक्राइब करें
हर Major League Soccer नियमित सीज़न मैच, संपूर्ण प्लेऑफ़ और लीग कप को बिना किसी ब्लैकआउट के लाइव देखने के लिए MLS Season Pass सब्सक्राइब करें।
अपने Mac पर Apple TV ऐप
पर जाएँ।साइडबार में MLS पर क्लिक करें।
सब्सक्रिप्शन बटन पर क्लिक करें, फिर स्क्रीन पर दिखाई देने वाले निर्देशों का पालन करें।
Apple TV चैनल की सदस्यता लें
कोई भी ऐप डाउनलोड किए बिना अपने पसंदीदा कार्यक्रमों को डाउनलोड करने के लिए Apple TV चैनल सब्सक्राइब करें।
नुस्ख़ा : Apple TV और Peacock संयुक्त राज्य अमेरिका में बंडल सब्सक्रिप्शन के रूप में भी उपलब्ध हैं।
अपने Mac पर Apple TV ऐप
पर जाएँ।साइडबार में स्टोर पर क्लिक करें।
चैनल जोड़ें तक नीचे स्क्रोल करें, फिर दाईं ओर जाएँ और कोई चैनल चुनें।
सब्सक्रिप्शन बटन पर क्लिक करें, फिर स्क्रीन पर दिखाई देने वाले निर्देशों का पालन करें।
जब आप Apple TV चैनलों सब्सक्राइब करते हैं, तो चैनल शीर्षक आपके द्वारा सब्सक्राइब किए गए किसी भी चैनल के ऊपर साइडबार में दिखाई देता है। साइडबार में किसी चैनल पर क्लिक करने से आप सीधे चैनल के मुख्य पृष्ठ पर पहुँच जाते हैं।
सदस्यता रद्द करें
अपने Mac पर Apple TV ऐप
पर जाएँ।खाता > खाता सेटिंग्ज़ चुनें।
आपको अपने Apple खाते से साइन इन करने के लिए कहा जा सकता है।
खाता जानकारी विंडो में, प्रबंधित करें अनुभाग तक नीचे स्क्रोल करें।
सब्सक्रिप्शन के आगे प्रबंधित करें पर क्लिक करें, सब्सक्रिप्शन पर क्लिक करें, फिर इसे बदलने या रद्द करने के लिए ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
Apple TV, MLS Season Pass या Apple TV चैनल शेयर करें
जब आप Apple TV, MLS Season Pass, Apple TV चैनल या Apple One को सब्सक्राइब करते हैं, तब आप अपने सब्सक्रिप्शन को अन्य कुल पाँच पारिवारिक सदस्यों के साथ शेयर करने के लिए फ़ैमिली शेयरिंग का उपयोग कर सकते हैं। आपके पारिवारिक समूह के सदस्यों को कुछ नहीं करना होता है—आपका सब्सक्रिप्शन शुरू होने के बाद जब वे पहली बार टीवी ऐप खोलते हैं, तब उनके लिए Apple TV और Apple TV चैनल उपलब्ध होते हैं।
अगर आप ऐसे पारिवारिक समूह में शामिल होते हैं जो Apple TV, MLS Season Pass या Apple One को सब्सक्राइब करता है और आपने पहले ही सब्सक्राइब कर लिया है, तो आपका सब्सक्रिप्शन अगली बिलिंग तिथि को नवीनीकृत नहीं होता; इसके बजाए आप समूह के सब्सक्रिप्शन का उपयोग करते हैं। यदि आप ऐसे पारिवारिक समूह में शामिल होते है जो सब्सक्राइब नहीं करता, तो वह समूह आपके सब्सक्रिप्शन का उपयोग करता है।
किसी पारिवारिक समूह के साथ अपने Apple TV सब्सक्रिप्शन की शेयरिंग रोकने के लिए आप सब्सक्रिप्शन रद्द कर सकते हैं, पारिवारिक समूह छोड़ सकते हैं या (अगर आप पारिवारिक समूह के आयोजक हैं) फ़ैमिली शेयरिंग का उपयोग करना बंद कर सकते हैं।
नोट : Apple TV, Friday Night Baseball, Sunday Night Soccer, MLS Season Pass, Apple TV चैनल और Apple One सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं हैं। Apple सहायता आलेख Apple मीडिया सेवाओं की उपलब्धता देखें।